The Lallantop
Advertisement

'पठान' के जिस गाने के लिए दीपिका ट्रोल हुईं, उसके कोरियोग्राफर का बयान आया है

वैभवी का मानना है कि किसी भी गाने की कोरियोग्राफी में ये सबसे ज़्यादा मैटर करता है कि आपके बताए स्टेप्स में स्टार कैसा लग रहा है.

Advertisement
'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण.
Deepika Padukone
font-size
Small
Medium
Large
13 दिसंबर 2022 (Updated: 13 दिसंबर 2022, 17:33 IST)
Updated: 13 दिसंबर 2022 17:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है. कुछ लोगों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है तो कुछ लोग इसे बिलकुल खारिज कर रहे हैं. इन लोगों को ना तो इस गाने के लिरिक्स पसंद आ रहे हैं ना ही म्यूज़िक. दीपिका के डासिंग मूव्स को लेकर भी लोगों की शिकायतें हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि डांस और गाने के लिरिक्स एक दूसरे के साथ सिंक ही नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि दीपिका से जानबूझकर रिवीलिंग स्टेप्स करवाए गए. इस गाने को कोरियोग्राफ किया है वैभवी मर्चेंट ने. जिन्होंने इसकी कोरियोग्राफी को लेकर बात की है.

वैभवी कहती हैं,

‘’'बेशर्म रंग' से पहले मैंने दीपिका के लिए कभी कोई गाना कोरियोग्राफ नहीं किया. ये दीपिका के साथ मेरा पहला गाना है और मैं जानती थी कि इस गाने के साथ मुझे कुछ स्पेशल करना है. दीपिका मेरे पास आई थीं और उन्होंने कहा था कि फाइनली हम एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. मैंने उनसे उस वक्त कहा था कि मैं इस गाने को स्पेशल बनाना चाहती हूं.''

वैभवी ने अपने काम पर बात करते हुए कहा,

‘’मैं चाहती थी कि स्क्रीन पर दीपिका ऐसी लगें जैसी पहले कभी ना लगी हों. उस अवतार में लोगों ने उन्हें कभी ना देखा हो. इसमें शालीना नथानी के कॉस्ट्यूम्स का भी अहम योगदान है. दीपिका का उनके साथ बहुत अच्छा तालमेल है. दीपिका शूट के वक्त बेहद सहज थीं. ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा. पूरा गाना उनके लिए ही है और वो हर फ्रेम में खूबसूरत लग रही हैं.''

 

वैभवी ने कहा,

‘’इस गाने में दीपिका जैसी दिख रही हैं, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. डायट हो या कॉस्ट्यूम उन्होंने किसी भी चीज़ में ना-नुकुर नहीं की. हर कॉस्ट्यूम को ट्राई किया और उसे पसंद किया. मैं इससे काफी प्रभावित हुई. उनके इसी कंफर्ट लेवल को देखकर मैंने सोचा कि इस गाने को वैसे ही शूट करवाएं, जैसे उसे होना चाहिए था. अगर वो कॉस्ट्यूम में इतनी कंफर्टेबल नहीं होतीं तो शायद मैं उनसे कह भी नहीं सकती थी कि ऐसे नहीं, ऐसे स्टेप करो. वैसे स्टेप्स जैसे अक्सर उन कॉस्ट्यूम्स के साथ हम शूट करते हैं.''

वैभवी इससे पहले  'बंटी और बबली', 'धूम 3'  और 'लवरात्री' जैसी फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. कजरारे और चिकनी चमेली जैसे गाने. वैभवी का मानना है कि किसी भी गाने की कोरियोग्राफी में ये सबसे ज़्यादा मैटर करता है कि आपके बताए स्टेप्स में स्टार कैसा लग रहा है. खैर, ‘पठान’ की बात करें तो ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. ये मूवी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. जिसमें शाहरुख, दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी होंगे. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया जाएगा.

'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' आ चुका है, शाहरुख- दीपिका के इस गाने को मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे

thumbnail

Advertisement

Advertisement