The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pasoori singer Shae Gill speaks out in support of remake Pasoori Nu

'पसूरी' रीमेक पर ओरिजनल गाने की सिंगर ने कहा - "अगर नहीं पसंद तो मत सुनिए"

ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए 'पसूरी' के रीमेक पर बात की. उन्होंने कहा कि गाने को इतनी नफरत नहीं मिलनी चाहिए.

Advertisement
pasoori remake shae gill
लोग अली सेठी का पुराना इंटरव्यू खोज लाए जहां वो कहते हैं कि अरिजीत सिंह नंबर 1 हैं.
pic
यमन
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pasoori के रीमेक Pasoori Nu को लेकर भसूड़ी हो रखी है. जनता गाने को ट्रोल कर रही है. टी-सीरीज़ पर गाना बिगाड़ने का आरोप लगा रही है. इस पूरे हंगामे के बीच अब ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल रीमेक के समर्थन में उतरी हैं. उन्होंने अली सेठी के साथ मिलकर ‘पसूरी’ गाया था.       

शे ने दो इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पोस्ट की. वहां बताया कि उनके फैन्स ‘पसूरी’ के रीमेक को लेकर उन्हें लगातार मैसेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या रीमेक का फैसला उनका था. इस पर उन्होंने बताया कि उनके पास गाने के राइट्स नहीं. इसलिए वो उसे बेच ही नहीं सकतीं. उन्होंने कहा कि फैन्स के ज़रिए ही उन्हें इस रीमेक के बारे में पता चला. आगे कहा,

लोग रीमेक से बहुत नफरत कर रहे हैं. मैं समझ सकती हूं कि आप लोग ‘पसूरी’ को बहुत प्यार करते हैं. मैं उस प्यार के लिए शुक्रगुज़ार हूं. लेकिन मैं ये नहीं चाहती कि आप किसी और से नफरत करें. इसे रीमेक की जगह इंटरप्रीटेशन की तरह देखिए. शायद उससे कुछ मदद मिले. 

उन्होंने दूसरी स्टोरी में कहा,

अगर फिर भी आपको पसंद नहीं तो मैं यही कहूंगी कि मत सुनिए. नफरत फैलाने से बेहतर है कि आप उसे सुनें नहीं. अगर आपको कुछ पसंद नहीं आया और आप घर की चार दीवारी में उसकी आलोचना कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं. लेकिन किसी का सार्वजनिक तौर पर अपमान करना सही नहीं. 

‘पसूरी’ के रीमेक ‘पसूरी नू’ को हर तरफ ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने अली सेठी और अरिजीत सिंह के साथ गलत किया. दोनों में से कौन बेहतर है इसको लेकर फैन्स भिड़े पड़े हैं. हालांकि इस बीच अली सेठी के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. यहां वो जी भर के अरिजीत सिंह की गायकी पर प्यार लुटा रहे हैं. उनके गाने ‘आयत’ की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. अली कहते हैं कि वो उस गाने को दोहराने की कोशिश करते हैं लेकिन अरिजीत जैसा नहीं कर पाते. 

दूसरे वीडियो में अली उन्हें नंबर 1 सिंगर बताते हैं. दोनों देशों के कलाकारों के बीच प्यार है. एक-दूसरे की कला को लेकर सम्मान का भाव है. बस ‘पसूरी नू’ आने के बाद दोनों देशों की जनता भी एक हो गई. लोग लिखने लगे कि सरहद के दोनों तरफ गाने को नापसंद किया जा रहा है. बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए ‘पसूरी’ को रीमेक किया गया है. ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.                
 

वीडियो: पसूरी रीमेक किया,अरिजीत सिंह, कार्तिक आर्यन, टी-सीरीज़ को जनता ने ट्रोल कर डाला

Advertisement