परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बीच में क्यों छोड़ी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहली बार कपिल शर्मा के शो पर साथ दिखाई देने वाले थे.

साल 2023 में एक्ट्रेस Parineeti Chopra और पॉलिटीशियन Raghav Chadha की शादी हुई थी. इसके बाद से परिणीति फिल्मों से दूर चल रही हैं. पब्लिक या मीडिया की नजरों में भी कम ही आती हैं. मगर परिणीति और राघव The Great Indian Kapil Show में पहली बार नज़र आने वाले थे. इस एपिसोड की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. मगर इसे बीच में ही रोकना पड़ा. क्योंकि शूटिंग के दौरान पता चला कि राघव की मां की तबीयत बिगड़ गई है. और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के दौरान राघव की मां अलका चड्ढा सेट पर ही मौजूद थीं. मगर अचानक वो अपनी जगह बैठे-बैठे बुरी तरह कांपने लगीं. ये देखकर उन्हें तुरंत नजदीक के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया. स्टेज पर मौजूद राघव और परिणीति भी सब छोड़-छाड़कर उनके साथ चले गए. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राघव की मां को माइग्रेन की समस्या है. मगर अब वो पहले से बेहतर हैं.
इस इमरजेंसी के चलते राघव और परिणीति के यूं अचानक निकल जाने से शो की शूटिंग रुक गई थी. खबरें हैं कि प्रोडक्शन टीम जल्द ही दोनों से बातचीत कर इस एपिसोड को दोबारा शूट करने वाली है. संभावना है कि इसी हफ्ते ये एपिसोड दोबारा शूट हो जाए. अगर सब ठीक रहा, तो ये पहला मौका होगा जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर परिणीति और राघव साथ दिखाई देंगे. हाल ही में ये दोनों लोग एक टेनिस मैच के दौरान साथ देखे गए थे.
अगर काम की बात करें, तो परिणीति पिछली बार इम्तियाज़ अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नज़र आई थीं. जल्द ही वो नेटफ्लिक्स की एक सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने अप्रैल में इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी. शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं. परिणीति के अलावा इस सीरीज में जेनिफर विंगेट, ताहिर राज भसीन, सोनी राजदान, सुमित व्यास और अनूप सोनी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिलहाल इसका टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. मगर उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसका नाम और रिलीज डेट घोषित करेंगे.
वीडियो: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' पर पहुंचे सलमान ने शादी-तलाक पर क्या बोल गए?