योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' का लोगों ने विरोध किया, परेश रावल बोले "भौंकने दो"
'अजेय' में परेश रावल ने योगी आदित्यनाथ के गुरु का रोल निभाया है. फिल्म की आलोचना पर वे बोले कि सीधी सच्ची कहानी को लोग खारिज कर देते हैं.

CM Yogi Adityanath पर बनी फिल्म Ajey के विरोध की प्रतिक्रिया में Paresh Rawal ने क्या कहा? Aryan Khan और सेट पर उनके एटिट्यूड के बारे में Bads Of Bollywood के एक्टर्स क्या बोले? Censor Board ने Akshay Kumar स्टारर Jolly LLB 3 से कौन से सीन डिलीट करवा दिए हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# योगी की फिल्म का विरोध हुआ तो परेश बोले, "भौंकने दो"
परेश रावल इन दिनों यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' को प्रमोट कर रहे हैं. कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं. मामला कोर्ट में भी पहुंच चुका है. न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में परेश ने कहा,
"हमारे यहां आजकल ये फैशन सा हो गया है. अगर हम कोई कहानी कहें, जो सीधी सच्ची है मगर लोगों को असहज करती है, तो लोग उसे खारिज कर देते हैं. चिल्लाने दो, भौंकने दो. हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए."
इस फिल्म में परेश ने योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ का किरदार निभाया है. रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# आर्यन ख़ान कैसे डायरेक्टर हैं, एक्टर्स ने बताया
नेटफ्लिक्स की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम कर रहे मनोज पाहवा और राघव जुयाल ने डायरेक्टर आर्यन के वर्क स्टाइल के बारे में बताया है. पिंकविला से बता करते हुए इन्होंने कहा कि -
"डायरेक्टर आर्यन ने छोटी से छोटी डीटेलिंग पर भी बारीकी से काम किया है. शो की प्रमोशनल रील्स तक उनके डायरेक्शन में बनी हैं, ताकि शो और रील्स का टोन एक सा रहे. दो लाइन की डबिंग भी हुई है तो आर्यन की मौजूदगी में हुई है. आर्यन, काम में कोई कॉम्प्रमाइज़ करते ही नहीं, चाहे एक्टर्स का तेल ही क्यों न निकल जाए." बैड्स और बॉलीवुड 18 सितंबर से स्ट्रीम होगी.
# अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' पर चली सेंसर की कैंची
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली LLB 3' रिलीज़ के लिए तैयार है. सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ बदलाव करवाए हैं. किसी सीन से कोई अपशब्द हटवाया है, तो कहीं कुछ विजुअल्स ब्लर कराए हैं. बोर्ड ने फिल्म में कुल 09 बदलाव कराए हैं, और इन बदलावों के बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी.
# शाहिद, कृति, रश्मिका की 'कॉकटेल 2' का शूट शुरू
साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. लीड रोल्स में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदन्ना ने भी कन्फर्मेशन दे दिया है. होमी अदजानिया इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 2026 के अंत में रिलीज़ होगी.
# 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर आया
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर आया है. इसे देखकर अंदाज़ा लग रहा है कि ये फन शो है जिसमें स्टार्स से मज़ेदार टॉपिक्स पर बात की जाएगी. ट्रेलर में सलमान खान खुद को ही ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने उनके एक्सप्रेशंस पर सवाल किया तो सलमान ने कहा, "मैं तीन ही एक्सप्रेशंस पर चल रहा हूं." ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. शो 25 सितंबर से प्रीमियर होगा.
# मोहनलाल की 'वृषभ' का टीज़र 18 को आएगा
मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' काफी चर्चा में है. मोहनलाल का अलग तरह का लुक इसका कारण है. उनके फैन्स उनकी इस फिल्म का इंतज़ार कर रही है. 16 सितंबर को मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बताया कि 18 सितंबर को फिल्म का टीज़र आएगा. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये पिता और बेटे की कहानी है. कहानी इमोशनल तो है ही, मगर इसमें कुछ जबर्दस्त फाइट सीन्स भी हैं. इसे नंद किशोर के डायरेक्ट किया है.
वीडियो: परेश रावल ने अक्षय कुमार और प्रियदर्शन से विवाद पर खुलकर बात की