The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • pankaj tripathi got disappointed after makers deleted his crucial scene from masaan movie

'मसान' का एक सीन डिलीट होने पर बहुत दुखी हुए थे पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो सीन साध्या जी का अंत था. सीन में वो ट्रेन में जा रहे हैं. देवी फोन का आता है और पूछती है कि आप कहां हो? फिर...

Advertisement
pankaj tripathi got disappointed after makers deleted his crucial scene from masaan movie
लल्लनटॉप के GITN में पहुंचे पंकज त्रिपाठी
pic
ज्योति जोशी
20 अक्तूबर 2023 (Published: 05:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'मसान' फिल्म का खीर वाला आइकॉनिक सीन तो आपको याद ही होगा. फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की एक्टिंग के लिए उन्हें खूब एप्रिशिएट किया गया. लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म में साध्या जी का वो रोल उन्होंने खुद ही चुना था. एक्टर ने फिल्म से डिलीट हुए खुद के एक सीन का भी जिक्र किया (Masaan Deleted Scene). बताया कि वो सीन डिलीट होने पर वो बहुत दुखी हुए थे.

पंकज त्रिपाठी ने सीन के बारे में बताया,

खीर वाला सीन काशी रेलवे स्टेशन पर शूट किया था. पूरी टीम बहुत अच्छी थी. मैंने खुद ही वो रोल सेलेक्ट किया था. वो मुझे बहुत पसंद था लेकिन फिल्म में मेरा एक सीन डिलीट हो गया. जिसे लेकर मैं दुखी भी हुआ था.

सीन के बारे में पंकज त्रिपाठी ने बताया,

वो सीन साध्या जी का अंत था. सीन में वो ट्रेन में जा रहे हैं. देवी का फोन आता है और पूछती है कि आप कहां हो. तो वो बोलते हैं कि मैं भारत भ्रमण पर जा रहा हूं. देवी पूछती है कि कहां जाएंगे. वो बोलते हैं कि जहां पहले स्टेशन पर अच्छी चाय मिल जाएगी, वहीं उतर जाउंगा. वहीं से सफर शुरू होगा. साध्या जी ट्रेन में सफर पर हैं. कहां जा रहे उन्हें नहीं मालूम. वो सीन फिल्म में नहीं है.

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो भी इस तरह की एक यात्रा पर जाना चाहते हैं. बोले,

बहुत जी करता है कि मैं भी ऐसे ही निकल जाऊं. शहरों से ज्यादा मुझे छोटी जगहें पसंद है. जहां कम लोग हों, वो जगहें ज्यादा प्रभावित करती हैं. बहुत मन करता है कि रात को एक ऐसी जगह पर रहूं जहां बहुत तारें हों. आसपास कम रोशनी हो. मेरी बेटी ट्रेकिंग करने गई थी. अपना अनुभव बता रही थी. तो मेरा मन कर रहा था कि मैं भी पहाड़ पर ट्रेक करने जाऊं.

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां उन्हें कोई ना पहचाने. कहा कि पहले वो चाहते थे कि लोग उन्हें जाने पहचाने लेकिन अब इसका उलटा होने की इच्छा रखते हैं. 

Advertisement