The Lallantop
Advertisement

अजय देवगन इंडिया में ओटीटी के सबसे महंगे एक्टर, उनके पीछे सैफ, पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजेपयी

सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, राधिका और समांथा की फीस जोड़ लें, तो भी अजय देवगन की फीस की आधी भी नहीं है.

Advertisement
ajay devgn, pankaj tripathi, nawazuddin siddiqui, saif ali khan,
'रुद्रा', 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्ज़ापुर' के सीन्स में अजय देवगन, सैफ अली खान, नवाज़ और पंकज त्रिपाठी.
font-size
Small
Medium
Large
7 जून 2023 (Updated: 7 जून 2023, 15:56 IST)
Updated: 7 जून 2023 15:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनियाभर की तरह इंडिया में भी OTT कल्चर फल-फूल रहा है. पैंडेमिक का इसमें भरपूर योगदान रहा. बड़े से बड़ा स्टार डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर काम कर रहा है. Sacred Games के साथ Nawazuddin Siddiqui और Saif Ali Khan ने रास्ता खोला. उसके बाद Manoj Bajpayee से लेकर Pankaj Tripathi ने माहौल बनाया. लेकिन ओटीटी पर जाने वाले सबसे बड़े स्टार हैं Ajay Devgn. क्योंकि ओटीटी की पहुंच घर-घर में है. प्लस इसमें बॉक्स ऑफिस का प्रेशर नहीं है. प्लैटफॉर्म्स एक्टर्स को बढ़िया पैसे देने को तैयार हैं. खबरें हैं कि अजय देवगन देश के सबसे महंगे ओटीटी एक्टर हैं. एक शो के लिए उनकी फीस 125 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पिछले साल अजय देवगन ने 'रुद्रा- द एज ऑफ डार्कनेस' नाम की वेब सीरीज़ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया. ये शो डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ. कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज़ के लिए अजय ने 125 करोड़ रुपए चार्ज किए. जो कि इंडिया में उन्हें सबसे महंगा ओटीटी स्टार बनाता है.

इस लिस्ट में दूसरे पर नंबर हैं सैफ अली खान. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की 'सेक्रेड गेम्स' पहली ओरिजिनल देसी वेब सीरीज़ मानी जाती है. इससे सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, दोनों ने ही अपना ओटीटी करियर शुरू किया. नेटफ्लिक्स शो 'सेक्रेड गेम्स' सीज़न 1 के लिए सैफ अली खान को 15 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.

पंकज त्रिपाठी ओटीटी दुनिया के सीनियर आदमी माने जाते हैं. वो देश के दो सबसे चर्चित वेब शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं. 'सेक्रेड गेम्स' (सीज़न 2) और 'मिर्ज़ापुर'. उन्हें 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए थे. वहीं 'मिर्ज़ापुर' के दूसरे सीज़न के लिए उनकी फीस 10 करोड़ रुपए थी.

राज एंड डीके के शो 'द फैमिली मैन' ने मनोज बाजपेयी के करियर की दशा-दिशा बदलकर रख दी. बताया जा रहा है कि इस शो के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी. वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीज़न के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.

ओटीटी ने हीरो और हीरोइन के बीच की लकीर भले धुंधली कर दी हो, मगर दोनों की फीस के बीच का फर्क अब भी कायम है. कोईमोई की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीज़न के लिए राधिका आप्टे को 4 करोड़ रुपए मिले. वहीं 'द फैमिली मैन' सीज़न 2 के लिए समांथा ने भी 4 करोड़ रुपए की ही फीस ली थी.  

बेसिकली अगर आप सैफ, मनोज, नवाज़, पंकज, राधिका और समांथा की फीस जोड़ लें, तो वो अजय देवगन की फीस की आधी भी नहीं है.    

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: जब मनोज बाजपेयी, अमिताभ बच्चन से बचने के लिए बाथरूम में छिप गए

thumbnail

Advertisement

Advertisement