The Lallantop
Advertisement

7 साल बाद इस फिल्म से आतिफ असलम का बॉलीवुड कमबैक होने जा रहा है

साल 2024 में ही Atif Aslam का ये गाना रिलीज़ होने वाला है. इससे पहले उन्होंने Salman Khan से लेकर Ranbir Kapoor और Varun Dhawan तक को अपनी आवाज़ दी है.

Advertisement
atif aslam bollywood song
आतिफ की इस कमबैक फिल्म में मिस यूनिवर्स इंडिया नज़र आएंगी.
pic
अविनाश सिंह पाल
30 जनवरी 2024 (Updated: 30 जनवरी 2024, 05:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया में पाकिस्तानी सिंगर्स को कुछ साल पहले बैन कर दिया गया था. लेकिन अब करीब 7-8 साल बाद Atif Aslam का बॉलीवुड कमबैक हो रहा है. Love Story of 90’s नाम की फिल्म में आतिफ असलम का गाना होगा. सांगानी ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले LSO90 बन रही है. फिल्म को अमित कसारिया (Amit Kasaria) डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में Adhyayan Suman और मिस यूनिवर्स इंडिया रहीं Divita Rai लीड रोल करेंगे. 

Boxofficeworldwide ने अपनी एक रिपोर्ट में फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90's' के प्रोड्यूसर हरेश सांगानी और धर्मेश सांगानी का बयान छापा. उन्होंने कहा-

आतिफ असलम करीब 7-8 साल बाद बॉलीवुड कमबैक कर रहे हैं. जो एक आशीर्वाद जैसा है. हम काफी खुश हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म LSO90’s का पहला गाना गाया. आतिफ के फैन्स इसे सुनकर काफी खुश होंगे. वो हमारी फिल्म से बॉलीवुड कमबैक कर रहे हैं. आतिफ को ऑनबोर्ड लाना काफी मुश्किल था, क्योंकि वो स्टोरीलाइन और कास्ट पर काफी फोकस करते हैं. हमने उन्हें सारी अहम चीज़ें बताई. जिसे सुनकर वो काफी इम्प्रेस हुए और गाना गाने के लिए तैयार हो गए. ये हमारे लिए काफी खुशी की बात है. ये गाना 2024 का बड़ा हिट साबित होगा. गाने के बोल और म्यूज़िक भी शानदार हैं. साथ ही इसके विज़ुअल्स भी प्यारे हैं.फिल्म में उनका एक ही गाना है. लेकिन हम और भी ट्रैक्स के बारे में सोच रहे हैं.


हरेश और धर्मेश ने आगे कहा-

बॉलीवुड में उनके कमबैक पर उनके फैन्स सोच रहे हैं कि ये एक हटकर रोमांटिक गाना होगा. लेट्स होप फॉर द बेस्ट. हमारी फिल्म में आतिफ के अलावा और भी कई दिग्गज सिंगर्स के गाने हैं. जिस में उदित नारायण, अमित मिश्रा और अमन त्रिखा का नाम शामिल है. गणपति बप्पा पर बना एक जोरदार गाना भी है. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हम सभी सिंगर्स के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि फिल्म का म्यूज़िक एल्बम साल 2024 का सबसे बढ़िया एल्बम साबित होगा."

पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. इसके बाद से ही पूरे देश में गुस्सा था. हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने सिर्फ पाकिस्तानी सिंगर्स ही नहीं, बल्कि एक्टर्स से भी पूरी तरह दूरी बना ली थी. हालांकि बीते साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस बैन को बढ़ाने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था. यानी आधिकारिक तौर पर अब पाकिस्तानी सेलेब्स पर इंडिया में कोई बैन नहीं है.

आतिफ असलम की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. हिंदुस्तान में भी उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिन्हें लोग आज भी रिपीट मोड पर सुनना पसंद करते हैं. 2008 में आतिफ ने फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' के लिए 'बाखुदा तुम्ही हो' और फिल्म 'रेस' के लिए 'पहली नज़र में' के तीन वर्जन रिकॉर्ड किए थे. ये गाने सुपरहिट साबित हुए. उसके बाद 2009 में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के 'तू जाने ना' और 'तेरा होने लगा हूं' को अपनी आवाज़ दी. साल 2015 में वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' का गाना ‘जीना जीना’ को खासा पसंद किया गया. साल 2017 में उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के लिए 'दिल दियां गल्लां' नाम का गाना गाया था. बॉलीवुड में गाए गानों के लिए आतिफ को कई अवॉर्ड नॉमिनेशन भी मिले हैं.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement