The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pakistani Actor Jawed Sheikh Recalls Smoking with Shah Rukh Khan on the sets of Om Shanti Om

जब पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख से कहा, "मैं भी आपकी तरह स्टाइल में सिगरेट पीना चाहता हूं"

पाकिस्तानी एक्टर Jawed Sheikh ने Shah Rukh Khan के साथ फिल्म Om Shanti Om में काम करने का किस्सा बताया. जब उन्हें सेट से बाहर जाकर सिगरेट पीनी पड़ती थी.

Advertisement
Javed Sheikh, Shah Rukh Khan, om shanti om
पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने शाहरुख खान संग स्मोकिंग का किस्सा सुनाया.
pic
अविनाश सिंह पाल
1 फ़रवरी 2024 (Updated: 1 फ़रवरी 2024, 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी एक्टर हैं Javed Sheikh. उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें जावेद, Shahrukh Khan के साथ फिल्म Om Shanti Om में काम करने के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं. इस फिल्म में जावेद ने शाहरुख के पिता राजेश कपूर का रोल किया था. इंटरव्यू में जावेद ने शाहरुख खान के साथ स्वैग से सिगरेट पीने का किस्सा बताया.

'देसी टीवी' को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए जावेद शेख कहते हैं-

" फिल्म के सेट पर दो चीज़ें अलाउड नहीं थी. पहला तस्वीरें खींचना. दूसरा स्मोकिंग. उस वक्त मैं सिगरेट पीता था. अब नहीं पीता हूं. तो उस वक्त मैं सेट से बाहर जाता था. सिगरेट पीता था और फिर अंदर आता था. एक दो दफा ऐसा हुआ. फिर एक बार मैंने देखा कि शाहरुख आया. उसके बॉय ने टेबल लगाया. ब्लैक कॉफी और ऐश ट्रे पड़ी है टेबल पर. शाहरुख ने सिगरेट जलाई."

जावेद ने बताया जब वो ‘ओम शांति ओम’ के सेट पर पहली बार गए थे, तब शाहरुख ने उनसे एक बात कही थी. शूटिंग के पहले दिन हुई बातचीत याद करते हुए उन्होंने कहा-

"अच्छा इससे पहले क्या हुआ था कि शाहरुख ने एक बार मेरे कंधे पर हाथ रख के कहा था कि सेट पर आपको कोई भी जरूरत हो, तो किसी को नहीं कहना. आप सीधे मुझे कहना. ये बात मेरे जेहन में थी. शाहरुख को अभी तक पता नहीं था कि मैं स्मोक करता हूं."

इसके बाद जावेद वापस उस किस्से पर लौटते हैं. वो कहते हैं-

"मैंने देखा कि शाहरुख बढ़िया मजे से कॉफी पी रहा है और साथ में सिगरेट. ये देख मुझे लगा कि यही तो असली मज़े हैं. ऐसे स्टाइल से पीना. फिर मैं शाहरुख के पास चला गया. मैंने जाकर कहा कि आप कॉफी और सिगरेट पीते हैं. शाहरुख ने कहा- हां. फिर मैंने कहा कि मैं भी कॉफी और सिगरेट पीता हूं. लेकिन फर्क ये है कि मैं बाहर जाकर पीता हूं और आप इधर सेट पर. फिर शाहरुख ने पूछा कि क्या चाहते हो. मैंने कहा कि यहीं सेट पर पीना. तो शाहरुख ने साथ वालों को कहा और मेरे लिए भी तुरंत टेबल लग गई. सिगरेट आ गई, कॉफी आ गई. फिर मैंने भी सेट पर सिगरेट पी."

इस इंटरव्यू में जावेद ने ये भी बताया कि उन्होंने जितने भी बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है, उसमें अक्षय कुमार सबसे शरारती हैं. जावेद ने फिल्म 'जानेमन' की शूट का एक वाकया बताया. जब एक घड़ी को लेकर अक्षय ने प्रैंक कर दिया था. जावेद की घड़ी को अक्षय कुमार अपनी घड़ी बताने लगे थे. ख़ैर, पिछले दिनों एक इंटरव्यू में जावेद ने बताया था कि वो उन्होंने 'ओम शांति ओम' के लिए सिर्फ एक रुपये फीस मांगी थी. हालांकि जो पैसे उन्हें मिले, वो उनकी सोच से भी बहुत अधिक थे. फीस वाली बात पर जावेद को पाकिस्तान में खूब ट्रोल किया गया था. लोगों ने कहा कि जावेद को अपने क्राफ्ट की कद्र नहीं है. वो इस तरह की चीज़ें करके खुद को कमतर साबित करते हैं.

जावेद शेख आखिरी बार 2016 में आई हिंदी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनकी बिटिया मोमल ने भी काम किया था. उसके बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में बैन कर दिया गया. 

Advertisement