The Lallantop
Advertisement

'पद्मावती' से पहले इन तीन फिल्मों के नाम भी सेंसर बोर्ड ने ज़बरदस्ती बदलवाए हैं

जिसमें एक फिल्म शाहरुख़ खान की भी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
इन फिल्मों को भी झेलना पड़ा है सेंसर बोर्ड का गुस्सा.
pic
श्वेतांक
31 दिसंबर 2017 (Updated: 1 जनवरी 2018, 02:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
संजय लीला भंसाली साल में एक फिल्म बनाते हैं और साल भर की लाइमलाइट अपने नाम लिखवा लेते हैं. अब 'पद्मावती' वाले केस में ही देख लीजिए. पिक्चर बनी एक, विवाद हुए 74. जो कंट्रोवर्सी पहले कहानी पर थी, अब फिल्म के नाम पर पहुंच गई है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सींस पर कैंची चलाई और नाम बदलकर 'पद्मावत' कर दिया. कहने का मतलब ये कि अब अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो 'पद्मावत' के नाम से होगी. इससे पहले भी 'हरामखोर', 'साला खड़ूस' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के नाम पर विवाद हुए हैं लेकिन इनके नाम नहीं बदले गए. हम आपको उन तीन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए अपने नाम में बदलाव करने पड़े.
'पद्ममावती' के एक सीन में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण.
'पद्ममावती' के एक सीन में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण.

#1. एस. दुर्गा
इस मामले में सबसे लेटेस्ट केस है मलयालम भाषा की फिल्म 'एस. दुर्गा' का. इस फिल्म का नाम पहले 'सेक्सी दुर्गा' रखा गया था. लोगों को फिल्म के नाम में हिंदू देवी दुर्गा के साथ 'सेक्सी' जैसा विशेषण जुड़ना बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिए फिल्म के डायरेक्टर सनल कुमार शशिधरन ने फिल्म का नाम बदलकर 'S### Durga' कर दिया. बावजूद इसके इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाने की इजाज़त नहीं मिली.
फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' का पोस्टर.
फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' का पोस्टर.

#2. गोलियों की रासलीला- रामलीला
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के टाइटल को लेकर भी बहुत विवाद हुआ था. पहले फिल्म को सिर्फ 'रामलीला' के नाम से रिलीज़ किया जाना था. जो इसके लीड कैरेक्टर्स राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) के नाम पर रखा गया था. लेकिन लोगों ने इसे भगवान राम से जोड़कर देखा और फिर से आहत हो गए. बाद में सेंसर बोर्ड के आदेश पर इसका नाम बदलकर 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' कर दिया गया, जिसके बाद ही इस फिल्म ने थिएटर का मुंह देखा.
फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' के एक सीन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.
फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' के एक सीन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.

#3. बिल्लू
इस फिल्म के केस में मामला थोड़ा अलग है. इरफान खान और लारा दत्ता की इस फिल्म का नाम पहले 'बिल्लू बार्बर' था. लेकिन फिल्म के टाइटल में एक जाति विशेष (नाई) का नाम आ रहा था, जिसपर काफी विवाद हो गया था. इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख़ ख़ान और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इसे सिर्फ 'बिल्लू' के नाम से रिलीज़ किया.
फिल्म 'बिल्लू' के दो अलग-अलग सींस में इरफान खान और लारा दत्ता.
फिल्म 'बिल्लू' के दो अलग-अलग सींस में इरफान खान और लारा दत्ता.



ये भी पढ़ें:
2017 की 10+ हिंदी फिल्में जो सबसे ज्यादा तृप्त करेंगी!

अल्ताफ़ के गाने की ये पैरोडी 2017 का अच्छे से रिवीज़न करवा देगी

सलमान भाई की पिछली 10 फिल्मों ने कितनी कमाई की थी, जान लो

टाइगर ज़िन्दा रहेगा क्यूंकि इस टाइगर को फांसना फिलहाल तो किसी के बस की बात नहीं



वीडियो देखें:

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement