The Lallantop
Advertisement

"बड़े मियां छोटे मियां अली अब्बास ज़फ़र के साथ बनाना मेरी सबसे बड़ी ग़लती थी"

एक बार फिर से 'बड़े मियां छोटे मियां' बनाना चाहते हैं वाशु भगनानी. मगर इस बार डायरेक्टर कोई और होगा.

Advertisement
Vashu Bhagnani, Akshay Kumar and Tiger Shroff in BMCM, Ali Abbas Zafar
अक्षय और टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता का जिम्मेदार डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र को मानते हैं वाशु भगनानी.
pic
अंकिता जोशी
7 जुलाई 2025 (Updated: 7 जुलाई 2025, 04:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar और  Tiger Shroff की एक फिल्म आई Bade Miyan Chote Miyan (BMCM). फिल्म बुरी पिटी. अब इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani ने बात की है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म के फ्लॉप होने के ठीकरा डायरेक्टर Ali Abbas Zafar पर फोड़ा. हाल ही में रौनक कोटेचा के पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा कि ये फिल्म अली अब्बास ज़फ़र के साथ बनाना उनकी सबसे बड़ी ग़लती थी. उन्होंने कहा,

"अली अब्बास को टाइटल ही समझ नहीं आया. हम लोग बोल-बोलकर थक गए कि ये एक कॉमेडी पिक्चर है. आप एक्शन डालो. उसमें भी एक्शन था. आप एक्शन-कॉमेडी डाल दो. मगर आप कॉमेडी-एक्शन मत करो. वो मेरा इतना ब्यूटीफुल ब्रैंड था. इतना ब्यूटीफुल कि लोग टाइटल से ही अंदर आना चाहते हैं."

वाशु भगनानी ने ये भी कहा कि फिल्म में स्टार्स चाहे जो हों, अगर पिक्चर अच्छी है तो वो पसंद की जाएगी. वाशु भगनानी ने फिल्म की रिलीज़ से पहले ये दावा तक कर दिया था कि BMCM, 1100 करोड़ रुपये कमाएगी. मगर 350 करोड़ रुपए बजट में बनी ये फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई. जिसकी वजह से मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ. बीते दिनों वाशु भगनानी के बेटे जैकी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये फिल्म बनाने के लिए उनके परिवार को उनकी प्रॉपर्टी तक गिरवी रखनी पड़ गई थी. उन्होंने भी इस नुकसान के लिए डायरेक्टर को ही ज़िम्मेदार ठहराया था. बहरहाल, इस इंटरव्यू में जब वाशु भगनानी से पूछा गया कि वो अपनी कौन सी फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे? तो जवाब में भगनानी ने कहा,

“वो फिल्म होगी 'बड़े मियां छोटे मियां' पार्ट वन‌. कॉमेडी. और वो भी डेविड धवन के साथ ही. राइटर रूमी जाफ़री हों और डेविड डायरेक्ट करें. अगर डेविड को डायरेक्ट करने का वक्त न मिले, तो मैं उनसे इसे प्रोड्यूस करने को कहूंगा. पैसे मैं ही इन्वेस्ट करूंगा, मगर उनका जो माइंड है ना कॉमेडी में, वो आज भी कमाल है.”

2024 में रिलीज़ हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के करियर के लिए भी बड़ी फिल्म थी. मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे. वो विलन बने थे. रॉनित रॉय, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम किरदारों में थीं. इसकी कास्टिंग के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म के VFX और मार्केटिंग पर भी तगड़ा पैसा खर्च किया था. मगर फिल्म चली नहीं. BMCM ने देशभर से 60 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 102 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. वहीं गोविंदा और अमिताभ स्टारर ओरिजनल BMCM साल 1990 में रिलीज़ हुई थी. और अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. अली अब्बास ज़फ़र की बात करें तो वो ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. 

वीडियो: '7.30 करोड़ रुपये नहीं दिए...', बड़े मियां छोटे मियां फ़िल्म के डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर को लेकर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement