नोरा फतेही ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार उन्हें DM करता है, इंटरनेट ने कहा- चल झूठी!
जनता का कहना है कि जिस ग्लोबल सुपरस्टार की बात हो रही है, वो उन्हें जानते भी नहीं होंगे.
.jpg?width=210)
Nora Fatehi इन दिनों Thank God के गाने Manike में नज़र आ रही हैं. मगर चर्चा में वो किसी और वजह से हैं. बेवजह भी कह सकते हैं. मगर मामला थोड़ा फनी है. इंस्टाग्राम पर एक फीचर है. डायरेक्ट मैसेज, जिसे सोशल मीडिया टर्मिनोलॉजी में DM के नाम से जाना जाता है. अगर इंस्टाग्राम पर कोई अंजान व्यक्ति आपको डायरेक्ट मैसेज करता है, तो उसे Sliding into DMs कहा जाता है. नोरा ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि ब्रैड पिट उनके डीएम में घुस आए. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मखौल उड़ रहा है. और वजह वाजिब है.
नोरा फतेही ने Grazia मैगज़ीन को एक इंटरव्यू दिया. ग्राज़िया इटली की मशहूर फैशन और गॉसिप मैगज़ीन है. हर देश में उसके अलग-अलग एडिशन छपते हैं. ग्राज़िया इंडिया ने नोरा के साथ हुए इंटरव्यू में पूछा-
''आपके डीएम में घुसने वाले सबसे फेमस शख्स कौन हैं?''
इसके जवाब में नोरा ने कहा-
''मैं जो नाम बताने वाली हूं, उसे सुनने के लिए आप तैयार नहीं हैं. वो शख्स हैं ब्रैड पिट.''
तनी भारी-भरकम भूमिका के साथ नोरा ने जो ब्रैड पिट का नाम लिया, यही उनका मज़ाक उड़ने की वजह है. इंटरव्यू का ये क्लिप रेडिट पर वायरल हो रहा है. पब्लिक नोरा के इस जवाब का मज़ाक उड़ा रही है. जनता का कहना है कि ब्रैड पिट, नोरा को जानते तक नहीं होंगे. DMs में घुसने की तो बात छोड़िए. इनफैक्ट ब्रैड पिट, इंस्टाग्राम पर हैं ही नहीं. तो फिर उन्होंने नोरा को डायरेक्ट मैसेज कैसे कर दिया. नोरा के इस जवाब के पीछे दो वजह हो सकती है.
अव्वल, तो ये कि नोरा को ब्रैड पिट के नाम से बने फर्जी अकाउंट से मैसेज आया हो. और नोरा को समझने में गलती हो गई हो. दूसरी वजह ये है कि नोरा ने बड़बोलेपन में ब्रैड पिट का नाम ले लिया. क्योंकि पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल न होने के बावजूद, ब्रैड पिट दुनिया के सबसे पॉपुलर फिल्मस्टार माने जाते हैं.

जनता इसी मसले पर नोरा के मज़े लिए जा रही है. लोग कह रहे हैं कि जब नोरा को ब्रैड पिट डीएम करते हैं, तो फिर वो सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठगों के साथ क्यों हैंगआउट करती हैं.
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्डरिंग का केस चल रहा है. वो फिलहाल जेल में बंद है. इस केस की छानबीन के दौरान ED जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही और निकी तंबोली जैसी एक्टर्स को पूछताछ के लिए बुला चुकी है. आरोप है कि इन सभी लोगों ने सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लिए हैं. नोरा पर तो सुकेश से तिहाड़ जेल में जाकर मिलने का भी आरोप है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.
वीडियो देखें: सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के पैसों से नोरा फतेही को गिफ्ट की थी BMW, ED की जांच में खुलासा