The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Netflix doubled the amount to 125 crores to buy ott rights of Sitaare Zameen Par The cinema show

'सितारे ज़मीन पर' के ओटीटी राइट्स के लिए आमिर को भारी ऑफर मिला!

आमिर खान इस फिल्म किसी ओटीटी पर रिलीज़ करने की बजाय सीधा यूट्यूब पर रिलीज़ करना चाहते हैं.

Advertisement
sitaare zameen par
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
pic
गरिमा बुधानी
3 जून 2025 (Published: 08:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rana Naidu Season 2 का Trailer आया, यूट्यूब पर रिलीज़ होगी Taare Zameen Par, Aamir की Sitaare Zameen Par के ओटीटी राइट्स के लिए Netflix का तगड़ा ऑफर. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

1. 'अवतार 3' के बाद जेम्स कैमरन क्या बनाएंगे?

जेम्स कैमरन ने अनाउंस किया है कि वो 'अवतार 3' यानी 'अवतार: ऐश एंड फायर' के बाद The Devils पर एक फिल्म बनाएंगे. दरअसल ये जो एबरक्रोम्बी का नॉवल है जिसे जेम्स बड़ी स्क्रीन के लिए अडैप्ट करने वाले हैं. वो एबरक्रोम्बी के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे

2.  'कैरी' सीरीज़ की मेन कास्ट लॉक हुई

माइक फ्लेनेगन, स्टीफन किंग की किताब 'कैरी' पर एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं. अब खबर आई है कि सीरीज़ के लिए उनकी मेन कास्ट फाइनल हो चुकी है. एक्टिंग फ्रंट पर समर हॉवल और समांथा स्लोयन इस प्रोजेक्ट को लीड करेंगे

3. 'राणा नायडू' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आया

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की वेब सीरीज़ 'राणा नायडू' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज़ है. इसे करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा ने मिल कर डायरेक्ट किया है. 'राणा नायडू 2' 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.  

4. यूट्यूब पर रिलीज़ होगी 'तारे ज़मीन पर'

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम ने एक 'तारे ज़मीन पर' फैन मीट अप रखा. इस इवेंट में उनसे जब ये सवाल किया गया कि 'तारे ज़मीन पर' कहीं किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध क्यों नहीं है. तो उसका जवाद देते हुए आमिर ने कहा, "मैंने आमिर खान टॉकीज़ नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है. मैं अपनी टीम को बोलता हूं वो इस चैनल पर 1-2 हफ़्तों के लिए फिल्म अपलोड कर दें."

5. SZP के लिए नेटफ्लिक्स का डबल ऑफर

सितारे ज़मीन पर की डिजिटल रिलीज़ के लिए आमिर एक अलग स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं. वो इसे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने के बजाय सीधा यूट्यूब पर रिलीज़ करना चाहते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने ये फिल्म खरीदने के लिए अपना ऑफर डबल कर दिया है. पहले नेटफ्लिक्स ने इसके लिए 60 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था और अब वो 125 करोड़ रुपये में फिल्म के राइट्स खरीदना चाहते हैं.  

6. 'नो एंट्री 2' से दिलजीत की एग्जिट पर बोले अनीस

बीते दिनों खबर आई थी कि दिलजीत दोसांझ ने 'नो एंट्री 2' से अलग होने का फैसला लिया है. अब फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने इस बारे में बात की है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए अनीस ने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि ये फिल्म बन रही है. इस वक्त वही हो रहा है जो ऊपर वाला चाहता है."

वीडियो: सिनेमा शो: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' के OTT राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने उन्हें तगड़ा ऑफर दिया है

Advertisement