एक्ट्रेस ने बताया, बिज़नेसमैन ने 25 लाख की तनख्वाह पर दिया पत्नी बनने का ऑफर!
नीतू ने कहा कि उन्होंने 13 नैशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर्स के साथ काम किया. फिर भी आज उनके पास कोई काम नहीं.

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ये कहा जाता है कि ये बड़ी अनस्टेबल फील्ड है. आज आप स्टार हैं, तो कल बेरोज़गार. बीते समय में इस समस्या से जूझने वाले कई एक्टर्स सामने आते रहे हैं. अब ‘गरम मसाला’ और ‘ओए लक्की! लक्की ओए!’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा इसी दिक्कत से दो-चार हो रही हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए हालिया इंटरव्यू में नीतू ने बताया कि उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब एक बिज़नेसमैन ने उन्हें एक ऑफर दिया. कि मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ. वो भी 25 लाख रुपए प्रति महीने की सैलरी पर.
वो बिज़नेसमैन नीतू को शादी करने के लिए तनख्वाह देना चाहता था. नीतू ने आगे कहा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा गैर-ज़रूरी सा महसूस होता है. उन्होंने 13 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर्स के साथ काम किया. फिर भी आज उनके पास काम नहीं है. उन्होंने अपने ऑडिशन से जुड़ा एक एक्सपीरियेंस बताते हुए कहा,
एक कास्टिंग डायरेक्टर हैं, काफी बड़ा नाम हैं. मैं नाम नहीं बोलना चाहती. ऑडिशन के टाइम में ही, मतलब एक घंटे के अंदर उसने बोला कि आई एम सॉरी नीतू. ये काम नहीं कर रहा है. आपने मेरा ऑडिशन लिया मुझे रिजेक्ट करने के लिए ताकि आप मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ सकें.
बॉलीवुड हंगामा ने इंटरव्यू का टीज़र रिलीज़ किया है. यहां नीतू से पूछा गया कि उन्होंने परफॉरमेंस के स्कोप वाले रोल करने चाहें. इस वजह से लोगों को लगा कि वो स्ट्रॉन्ग और अपना ओपनियन रखने वाली महिला हैं. इन वजहों से कई एक्टर्स को काम की कमी का सामना करना पड़ता है. इस पर नीतू ने जवाब दिया,
आप मुझे बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं अपना गला दबा दूं? क्या लोगों के जाने के बाद ही उनके काम को पहचान मिलती है? क्या वो होना चाहिए? जो आज सुशांत ने कदम उठाया, कितने सारे लोग ऐसा करने की सोचते हैं.
अक्सर सेलेब्रिटी इंटरव्यूज़ पर लोग सवाल उठा देते हैं. कि वो अपनी जर्नी बताने के बहाने बस अपना प्रचार करना चाहते हैं. पब्लिसिटी स्टंट कहा जाता है. नीतू ने इस पॉइंट पर भी बात की. उन्होंने कहा,
जितने लोग भी सुन रहे हैं, मुझे यकीन है कि कहेंगे नीतू तो हमदर्दी लेने के लिए आई है. नीतू तो PR कर रही है. मैं पहले तो नहीं आई ये सब बोलने!
नीतू की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी 2021 में आई ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’. जो किसी भी तरह से यादगार फिल्म नहीं थी. कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम करने के बाद नीतू ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर ‘गरम मसाला’ से अपना फीचर फिल्म डेब्यू किया. आगे चलकर उन्होंने कमर्शियल सिनेमा में ‘नो प्रॉब्लम’, ‘वन टू थ्री’ और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों में ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’ जैसी फिल्मों में काम किया. हिंदी से इतर वो भोजपुरी और तमिल भाषी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 2019 में एक मैथिली फिल्म आई थी. ‘मिथिला मखान’ के नाम से. जिसने बेस्ट फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी जीता था. नीतू इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं.