The Lallantop
Advertisement

नाना पाटेकर ने 'द वैक्सीन वॉर' के लॉन्च इवेंट में 'पठान', 'जवान', 'गदर 2' तीनों को लपेटा?

नाना पाटेकर ने बिना नाम लिए हालिया फिल्मों पर तंज कसा

Advertisement
Nana Patekar
'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे नाना पाटेकर
pic
गरिमा बुधानी
13 सितंबर 2023 (Published: 06:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1. MTV वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में टेलर स्विफ्ट का जलवा

2023 के MTV म्यूज़िक अवॉर्ड्स में टेलर स्विफ्ट के गाने 'एंटी हीरो' को बेस्ट वीडियो अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इसके अलावा आर्टिस्ट ऑफ़ द इयर और बेस्ट सॉन्ग भी टेलर स्विफ्ट के ही नाम रहा. उन्हें इस बार 11 कैटेगरीज़ में नॉमिनेशंस मिले थे. जिनमें से उन्हें 9 अवॉर्ड्स मिले.

2. 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दमयान' का टीज़र आया

'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दमयान' का टीज़र आ गया है. ये एक एनिमेटेड फिल्म है. फिल्म में यज्ञ भसीन ने छोटा भीम का किरदार निभाया है. इसके अलावा अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म मई 2024 में रिलीज़ होगी.

3 . प्रभास की 'सलार' सितम्बर में नहीं होगी रिलीज़

खबरें थीं कि प्रभास की 'सलार' सितंबर में रिलीज़ नहीं होगी. अब मेकर्स ने भी इस बात को कन्फर्म कर दिया है. ट्विटर पर कारण बताते हुए मेकर्स ने लिखा, हम दर्शकों को एक्सेप्शनल सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. हमारी टीम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मेहनत कर रही है. जल्द ही हम नई रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे.  

4. 'यश 19' के लिए गीतू मोहनदास के साथ कोलेबोरेट करेंगे यश

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, KGF स्टार 'यश' अपनी अगली फिल्म 'यश 19' के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास के साथ कोलेबोरेट करने वाले हैं. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग इस साल  के अंत में शुरू हो जाएगी.

5. सान्या मल्होत्रा ने 'जवान 2' में काम करने की इच्छा जताई

हाल ही में 'जवान' के सीक्वल को लेकर काफी चर्चाएं थीं. पिंकविला ने एक इंटरव्यू के दौरान सान्या मल्होत्रा से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि 'जवान 2' बने और मैं भी उसमें काम करूं.

6. नाना पाटेकर ने 'पठान', 'जवान', 'गदर 2' तीनों को लपेटा?

अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नाना पाटेकर ने बिना नाम लिए हालिया फिल्मों पर तंज कसा. नाना ने कहा, 'कल मैंने एक बहुत ही हिट हुई फिल्म देखी, मैं पूरी नहीं देख पा रहा था. लेकिन वो बहुत चलती हैं. अब वो चलती हैं तो हमें लगता है कि अच्छी है. हमें बार-बार इस तरह का कॉन्टेंट दिखाकर मजबूर करते हैं उसे पसंद करने के लिए'. लोग इसे 'जवान' और 'ग़दर 2' से जोड़ कर देख रहे हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement