The Lallantop
Advertisement

'वेलकम 3' ना करने पर नाना पाटेकर ने कहा, "शायद 'वेलकम' वालों के लिए हम पुराने हो गए"

पहले कहा जा रहा था कि अनिल कपूर ने अपने रोल के लिए मोटी फीस मांगी. इसलिए मेकर्स ने उन्हें मना कर दिया. अनिल कपूर के फिल्म से हटने की वजह से नाना पाटेकर ने भी फिल्म छोड़ दी.

Advertisement
nana patekar welcome 3 uday shetty the vaccine war
'वेलकम 3' के लिए 25 एक्टर्स की बड़ी कास्ट तैयार की गई है.
pic
यमन
13 सितंबर 2023 (Published: 01:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 11 सितंबर को Vivek Agnihotri की नई फिल्म The Vaccine War का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के एक्टर नाना पाटेकर भी मौजूद थे. वो वेलकम फ्रैंचाइजी का ज़रूरी नाम रह चुके हैं. वेलकम वाली बात इसलिए क्योंकि हाल ही में उसका तीसरा पार्ट अनाउंस किया गया. नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नाना पाटेकर से इसके पीछे की वजह पूछी गई. तब उन्होंने कहा कि वेलकम 3 के प्रोड्यूसर्स को लगता है कि वो पुराने हो चुके हैं. उनका कहना था,

उन्हें ('वेलकम टू द जंगल' के प्रोड्यूसर्स को) लगता है कि अब हम पुराने हो गए हैं. इसलिए शायद उन्होंने हमें नहीं लिया. इनको ('द वैक्सीन वॉर' के प्रोड्यूसर्स को) लगता है कि अभी हम पुराने नहीं हुए हैं इसलिए इन्होंने हमें ले लिया. आपके लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं होती. अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो लोग आपके पास आएंगे . आपको खुद को ये जानना चाहिए कि आप वो काम कर सकते हैं या नहीं. मैं समझता हूं कि ये मेरा पहला और आखिरी चांस है, तो उतनी ही जान डालनी चाहिए अपने काम में. काम हर किसी को मिलता है, बस आप काम करना चाहते हैं या नहीं ये इस बात पर निर्भर है.

'वेलकम टू द जंगल' को 25 एक्टर्स की कास्ट के साथ अनाउंस किया गया. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे नाम शामिल हैं. मीडिया में पहले खबरें चल रही थीं कि नए पार्ट में नाना पाटेकर और अनिल कपूर नहीं होंगे. उनकी जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लाया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट ने इसके पीछे की वजह बताई थी कि फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर क्यों नहीं होंगे. रिपोर्ट में कोट किए गए सूत्र ने बताया,     

वेलकम 3' बिना अनिल कपूर और नाना पाटेकर के सोची भी नहीं जा सकती थी. ये फिल्म सबसे पहले उन्हीं को ऑफर हुई थी, लेकिन बातचीत बन नहीं पाई. प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला उस वक्त अचंभे में पड़ गए, जब अनिल कपूर ने फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपए मांग लिए.

आगे बताया,

फिरोज़ ने अनिल से नेगोशिएट करने की कोशिश भी की. मगर अनिल नहीं माने. अनिल का मानना था कि 'वेलकम 3' उनके किरदार के बिना बन ही नहीं सकती और इस बार ये फिल्म और भी बड़ी होगी. बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपए कमा सकेगी. इसलिए अनिल अपनी फीस कम करने के बिल्कुल मूड में नहीं थे. मगर फिरोज़ इस फीस के लिए राज़ी नहीं हुए. इसलिए अनिल ने फिल्म साइन नहीं की.

यह भी पढिए - दो दिन पहले 'वेलकम 3' अनाउंस हुई, अब शूटिंग बंद होने की नौबत आ गई है

रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर के मना करने के बाद नाना पाटेकर ने भी दूर होने का फैसला किया. उनका कहना था कि वो 'मजनू' के बिना 'उदय' नहीं बनेंगे. बहरहाल अनाउंसमेंट के बाद से ही वेलकम 3 मुश्किल में फंस गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला के खिलाफ पुरानी बकाया फीस क्लियर ना करने का आरोप है. उस वजह से वेलकम 3 की शूटिंग रोकी जा सकती है.

वीडियो: वेलकम 3 में अनिल कपूर, नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त, अरशद वारसी होंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement