The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar starrer Welcome 3 in trouble, FWICE issues notice against Firoz Nadiadwala

दो दिन पहले 'वेलकम 3' अनाउंस हुई, अब शूटिंग बंद होने की नौबत आ गई है

साल 2015 से प्रोड्यूसर ने पैसे नहीं चुकाए हैं. उसका खामियाज़ा 2023 में भुगतना पड़ रहा है.

Advertisement
welcome 3 controversy anees bazmee
यूनियन ने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी से इस मामले को लेकर अपील की है.
pic
यमन
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 07:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Welcome 3 अनाउंस हुई. 20 से ज़्यादा एक्टर साथ आ रहे हैं. Welcome To The Jungle के नाम से इसे बनाया जाएगा. फिल्म अभी अनाउंस ही हुई थी कि मुसीबत में फंस गई. अगर मामला नहीं सुलझा तो शूटिंग तक रुक सकती है. फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला पर बकाया फीस ना देने का आरोप है. इसमें ‘वेलकम 2’ के डायरेक्टर अनीस बज़्मी के साथ-साथ कई टेक्निशियंस की फीस शामिल है. 

फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स की यूनियन होती है. अगर आप उनके मेम्बर हैं, तभी काम कर सकते हैं. साथ ही ये लोग आपके मसले भी सुलझाएंगे. सिनेमा में काम करने वाले लोगों की एसोसिएशन है Federation of Western India Cine Employees (FWICE). उन लोगों तक मामला पहुंचा. FWICE ने ‘वेलकम 3’ बनाने वाली कंपनी वायकॉम 18 की CEO ज्योति देशपांडे और एक्टर्स से अपील की है. FWICE के प्रेज़ीडेंट BN तिवारी ने ETimes को बताया,          

हमने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी समेत सभी एक्टर्स को सूचित किया है कि फेडरेशन ने पेमेंट डिफॉल्ट करने की वजह से फिरोज़ नाडियाडवाला के खिलाफ नॉन को-ऑपरेशन नोटिस जारी किया है. जब तक टेक्निशियंस की दो करोड़ रुपए की बकाया फीस नहीं चुका दी जाती, तब तक वो लोग शूटिंग ना करें. 

बीएन तिवारी ने आगे बताया कि पूरी फीस चार करोड़ रुपए की थी. ‘वेलकम 2’ के वक्त फिरोज़ नाडियाडवाला को फिल्म पर काम करने वाले टेक्निशियंस को चार करोड़ रुपए देने थे. बाद में बातचीत से ये फीस दो करोड़ तक पहुंची. बीएन तिवारी ने बताया कि फिरोज़ ने उन लोगों को चैक दिया. लेकिन जमा करने के बाद उन्होंने उस चैक की पेमेंट को रोक दिया. इस बात पर साल 2015 में फिरोज़ के खिलाफ नॉन को-ऑपरेशन जारी किया. हालांकि अब वो लोग इसे लागू करने वाले हैं. उनका कहना है कि जब तक फिरोज़ अपनी पेमेंट क्लियर नहीं करेंगे, तब तक उन्हें ‘वेलकम टू द जंगल’ शूट नहीं करने दी जाएगी. 

बीती 09 सितंबर को एक टीज़र वीडियो के ज़रिए ‘वेलकम 3’ अनाउंस की गई थी. उसमें 25 एक्टर्स की भारी-भरकम कास्ट नज़र आ रही है. अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, जैकलिन फर्नानडेज़, संजय दत्त, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दिशा पाटनी, कृष्णा अभिषेक, शारिब हाशमी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े इसमें शामिल हैं. नाना पाटेकर और अनिल कपूर को संजय दत्त और अरशद वारसी से रिप्लेस किया गया है. ये अभी कंफर्म नहीं कि दोनों उदय शेट्टी और मजनू भाई का रोल करने वाले हैं. बाकी उनके अलावा दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी फिल्म में एक्टिंग करने वाले हैं.         

वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम 3 साइन करने के लिए अनिल कपूर ने ये डिमांड की थी, पर बात नहीं बनी

Advertisement