इंडिया में Shaktimaan को पहला ऑफिशियल सुपरहीरो माना जाता है. इंडिया का सुपरहीरो. Mukesh Khanna के रचे और गढ़े इस किरदार की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. 1997 में ये शो टीवी पर पहली बार आया और आठ साल तक चलता रहा. बच्चे-बूढ़े सभी इस शो को पसंद करते थे. अब मुकेश ने 'शक्तिमान' के दूसरे सीज़न का हिंट दिया है.
दरअसल मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम पर 'शक्तिमान' के कॉस्ट्यूम में अपनी एक तस्वीर शेयर की. कैप्शन लिखा,
''अब समय आ गया है कि वो लौट आए. हमारा पहला सुपर टीचर, सुपरहीरो. अंधेरा और बुराई से हमारी आज की जनरेशन को बचाने, अब समय आ गया है कि वो लौट आए.''
भीष्म इंटरनेशनल यू-ट्यूब चैनल पर जो टीज़र शेयर किया गया, उसमें मुकेश खन्ना देशभक्ति से जुड़ा गाना गाते दिख रहे हैं. मुकेश इस क्लिप में खुद गाना भी गा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि क्या ये सच में 'शक्तिमान' का दूसरा सीज़न होगा या ये वीडियो बस किसी कैम्पेन का हिस्सा है.
इस वीडियो के देखकर लोग दो तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक वो जो 'शक्तिमान' का दूसरा सीज़न देखना चाहते हैं. एक वो जिन्हें लगता है कि मुकेश खन्ना, 'शक्तिमान' के किरदार को छोड़कर आगे ही नहीं बढ़ पा रहे हैं. एक ने लिखा,
एक ने लिखा,
''मैंने कई बार सिर्फ शक्तिमान देखने के लिए अपना स्कूल मिस किया है.''
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
एक ने लिखा,
''शक्तिमान देखकर मैंने अपना बचपन बिताया है. इससे बहुत सी यादें जुड़ी हैं.''
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
एक ने लिखा,
''इंतज़ार रहेगा सर, हमारा पहला सुपरहीरो, हमारा शक्तिमान.''
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
लोगों ने मुकेश खन्ना को खरी-खोटी भी सुनाई. एक ने लिखा,
''प्लीज़, मुकेश सर हमारे बचपन के सुपरहीरो को बर्बाद मत कीजिए.''
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
एक ने लिखा,
''मुकेश जी और गोविंदा अभी तक 90 के दशक के लूप में अटके हुए हैं.''
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
एक ने लिखा,
''शक्तिमान से आपका ऑब्सेशन कभी खत्म नहीं होगा, सॉरी शक्तिमान.''
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
ख़ैर, मुकेश ने कुछ साल पहले 'शक्तिमान' फिल्म भी अनाउंस की थी. सोनी पिक्चर्स ने उसका एक अनाउंसमेंट टीज़र भी शेयर किया था. मगर तब से अब तक सारा मामला ठंडा है. ना तो फिल्म पर कोई अपडेट है ना ही इसके प्रोडक्शन पर. बीच में खबर आई कि 'शक्तिमान' का रोल रणवीर सिंह निभा सकते हैं. मगर मुकेश ने बहुत सारी वजहें देते हुए कहा कि वो इस फिल्म में रणवीर को नहीं रखेंगे.
मुकेश का कहना था कि ये बहुत बड़ी फिल्म है. बड़े बजट पर बनने वाली है. इसलिए टाइम लग रहा है. उन्होंने ये भी कहा था कि मुकेश खन्ना के बिना 'शक्तिमान' नहीं बनेगी. फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए बासिल जॉसफ का नाम भी सामने आया था. जिन्होंने 'मिन्नल मुरली' नाम की मलयालम सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की थी. मगर उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं आया.
लोग इस बात से भी खफा हैं कि मुकेश ने 'शक्तिमान' मूवी अनाउंस करके उसपर काम ही नहीं किया. मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ मिलकर 'शक्तिमान' फिल्म बनाने वाले थे.
वीडियो: बैठकी: 'शक्तिमान' क्यों बंद हुआ? 'गीता विश्वास' ने एक-एक बात बता दी