The Lallantop
Advertisement

ऑडिशन पसंद नहीं था, नशे में डांस करने की वजह से अहान पांडे को मिली 'सैयारा'!

मोहित सूरी ने बताया, जब उन्होंने अहान को 2-4 ड्रिंक्स पिलाई, तब जाकर उनका असली रूप सामने आया.

Advertisement
ahaan pandey, mohit suri,
मोहित इस फिल्म को 'आशिकी 3' के रूप में ही डेवलप कर रहे थे.
pic
शुभांजल
17 जुलाई 2025 (Published: 09:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Saiyaara की अडवांस बुकिंग ने इंडस्ट्री और जनता, दोनों को चौंका दिया है. 2025 में Vicky Kaushal की Chaava के बाद सबसे ज़्याडा अडवांस बुकिंग इसी फिल्म की हुई. 'सैयारा' से Ahaan Panday और Aneet Padda अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान, Ananya Pandey के कजिन और Chunky Panday के भतीजे हैं. पिछले कुछ समय से स्टार किड्स और नेपोटिज़्म एक टची टॉपिक बन चुका है. मगर अहान के मामले में ऐसा कुछ भी होता नज़र नहीं आ रहा. शायद इसलिए कि उनके पिता डायरेक्ट फिल्मों से जुड़े नहीं रहे. इसलिए जनता उनकी फिल्म को लेकर उत्साहित है. या शायद लंबे समय बाद कोई यंग लोगों को लेकर एक प्रॉपर रोमैंटक फिल्म बना रहा है. इसलिए भी पब्लिक उसे देखना चाहती है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर Mohit Suri ने अहान पांडे की कास्टिंग का किस्सा बताया है. उनके अनुसार, अहान का ऑडिशन उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. मोहित ने उन्हें फिल्म से तब जोड़ा, जब उन्होंने अहान को नशे में धुत्त देखा. 

सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट पर मोहित ने अहान की कास्टिंग पर खुलकर बात की. मोहित ने कहा,

"सच कहूं तो, जब मैंने पहली बार उसका ऑडिशन देखा, तो मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. ये बात मैं आज भी कह सकता हूं. लेकिन उसमें कुछ तो ऐसा था जो इंट्रेस्टिंग लगा. तो मैंने उससे कहा कि चलो, डिनर पर चलते हैं."

मोहित बताते हैं कि अहान उन्हें डिनर पर एक काफी फॉर्मल-सी जगह पर लेकर गए थे. वहां वो बहुत सभ्य तरीके से पेश आने लगे, मानो किसी शो में हों. उन्होंने आगे कहा,

"लेकिन जब मैंने उसे दो-चार ड्रिंक्स दी, तो असली अहान पांडे सामने आया. वो मुझे साउथ बॉम्बे की किसी जगह ले गया, जहां बहुत सारे यंग लोग थे. वहीं मैंने उसका असली रूप देखा. अंत में जब वो बार के ऊपर चढ़कर डांस कर रहा था, तब मैंने सोचा-'हां, यही है वो लड़का जो मुझे अपनी फिल्म के लिए चाहिए'. असल में वही उसका असली ऑडिशन था, जिसने उसे ये फिल्म दिलाई."

वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि जब वो 'सैयारा' बना रहे थे, तो इंडस्ट्री के कई सीनियर लोगों ने उन्हें रोका. वो लोग नहीं चाहते थे कि मोहित ये फिल्म बनाएं. उन लोगों का मानना था कि आज के दौर में जब हर चीज बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और बड़े नामों पर टिकी है, ऐसे में किसी न्यूकमर और लव स्टोरी पर फिल्म बनाना बेकार है. तब तक मोहित ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी. लेकिन चीजें तब बदलीं जब उन्हें यशराज फिल्म्स का साथ मिला. यशराज की टीम को ये कहानी पसंद आई. ‘सैयारा’ 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: सैयारा पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कटवा दिए कई सीन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement