The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Missing Pragya Singh Thakur posters in Bhopal, BJP says she is AIIMS for cancer treatment

प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे, बीजेपी ने बताया कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली में हैं

29 मई की सुबह भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर के पोस्टर लगे.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने के कई पोस्टर भोपाल शहर में लगे हैं.
pic
शक्ति
30 मई 2020 (Updated: 30 मई 2020, 09:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रज्ञा सिंह ठाकुर. मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद हैं. 29 मई की सुबह भोपाल में उनके पोस्टर लगे. इनमें उन्हें लापता बताया गया. कहा गया कि शहर कोरोना वायरस से जूझ रहा है. लेकिन बीजेपी सांसद कहीं नज़र नहीं आ रही. पोस्टर किसने लगाए, यह पता नहीं चला है. लेकिन बीजेपी ने जवाब दिया है. कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को कैंसर है. साथ ही उनकी आंखों में भी तकलीफ है. वह इसका इलाज करा रही हैं. कांग्रेस ने क्या कहा कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर को लापता बताए जाने के पोस्टरों का समर्थन किया. भोपाल साउथ सीट से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि लोगों को संकट के समय में सांसद के बारे में जानने का अधिकार है. उन्होंने दावा किया कि दिग्विजय सिंह लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे हैं. लेकिन सांसद नहीं दिख रही हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रज्ञा ठाकुर ने 3.60 लाख वोटों से दिग्विजय सिंह को हराया था. बीजेपी का पलटवार कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी जवाब दिया है. बीजेपी नेता उमाकांत दीक्षित ने कहा कि सांसद लापता नहीं है. वह दिल्ली में अस्पताल में भर्ती हैं. वह फोन के जरिए कार्यकर्ताओं से जुड़ी हुई हैं. कोरोना के चलते परेशान मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने वीडियो कॉल के जरिए मोबाइल अस्पताल सेवा लॉन्च की थी. मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने पीटीआई से कहा कि सांसद बता चुकी हैं कि वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. वहां कैंसर और आंखों क इलाज चल रहा है. भोपाल में खाना और राशन बांटने जैसे कई काम चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह तो राजनीति के चलते लोगों के बीच दिख रहे हैं. इससे पहले 15 मई को भी प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे थे. उस समय भोपाल सांसद ने ट्वीट कर कहा था कि वह बीमार हैं. कई नेताओं के लापता होने के पोस्टर बता दें कि राज्य में लापता वाले पोस्टर कई नेताओं के खिलाफ लग चुके हैं. कुछ दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ के खिलाफ भी पोस्टर लगे थे. यह पोस्टर छिंदवाड़ा में लगाए गए थे. इसी तरह ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए थे. सिंधिया कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में आए थे. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस


Video: लॉकडाउन 5.0 शुरू होने की अटकलों के बीच गृह मंत्रालय ने क्या कहा है?

Advertisement