The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mirzapur the Film: Ravi Kishan, Jitendra Kumar and Mohit Malik joins the Pankaj Tripathi starrer

'मिर्जापुर द फिल्म' में ओरिजनल कास्ट के साथ नज़र आएंगे तीन नए मगर मशहूर चेहरे

'मिर्ज़ापुर द फिल्म' से जुड़े भोजपुरी सिनेमा, OTT और टीवी के जानेमाने एक्टर्स.

Advertisement
Mirzapur, Mirzapur the Film
'मिर्जापुर द फिल्म' की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. ये 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
18 अगस्त 2025 (Published: 07:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mirzapur The Film में किन तीन नए एक्टर्स की एंट्री हुई है? Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 ने वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया? Ali Fazal की नई सीरीज़ Raakh में वो कैसा किरदार निभाने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'मिर्ज़ापुर द फिल्म' में तीन मशहूर एक्टर्स की एंट्री

वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' का फिल्म एडैप्टेशन 'मिर्ज़ापुर द फिल्म' बन रहा है. पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु तो फिल्म में हैं ही, मगर रवि किशन, जितेंद्र कुमार और मोहित मलिक भी इसमें नज़र आएंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. श‍ूटिंग सितंबर में शुरू होगी. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# वीकेंड पर साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'वॉर 2'

ऋतिक और NTR की फिल्म 'वॉर 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स से ख़राब रिव्यू मिले. मगर फिर भी फिल्म ने पहले वीकेंड पर 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क के मुताबिक 'वॉर 2' के पहले वीकेंड की भारत में नेट कमाई 173.60 रही. जबकि 'छावा' ने वीकेंड पर 121.43 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. हालांकि 'वॉर 2' को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला है. 'वॉर 2' गुरुवार को रिलीज़ हुई, जबकि 'छावा' शनिवार को रिलीज़ हुई थी. 'छावा' के अलावा 'वॉर 2' ने 500 करोड़ी फिल्म 'सैयारा' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 'सैयारा' ने पहले वीकेंड पर 84.50 करोड़ रुपए कमाए थे.

#  21 अगस्त को आएगी नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हॉस्टेज'

नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हॉस्टेज' की रिलीज़ डेट आ गई है. इसका प्रीमियर 21 अगस्त को होगा. सरैन जोन्स और जूली डेल्पी इसमें लीड रोल में हैं. इसे इसाबेल सिएब और एमी नील ने डायरेक्ट किया है.

# अली फ़ज़ल स्टारर 'राख' का पहला पोस्टर आउट

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 'राख' का पहला पोस्टर आया है. अली फ़ज़ल इसमें पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. मिड-डे की ख़बर के मुताबिक सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर भी शो में नज़र आएंगे. प्रोसित रॉय के डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज़ का प्रीमियर 2026 में होगा.

# अपनी अगली फिल्म में पुलिस अफ़सर बनेंगे सूर्या?

तमिल एक्टर सूर्या को लेकर 'आवेशम' वाले डायरेक्टर जीतू माधवन एक फिल्म बना रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या इसमें पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे. शूटिंग दिंसबर के अंत तक शुरू होगी. हालांकि अब तक सूर्या या माधवन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

# राजामौली ने लॉन्च किया 'राव बहादुर' का टीज़र

एक्टर सत्यदेव की फिल्म 'राव बहादुर' का पहला टीज़र आया है. 18 अगस्त को SS  राजामौली इसे लॉन्च किया. ये सायकोलॉजिकल ड्रामा है जिसकी कहानी मल्टीपल टाइमलांइस पर सेट है. वेकंटेंश माहा ने इस डायरेक्ट किया है. ये मई 2026 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: मिर्जापुर: द फिल्म और मिर्जापुर 4 पर ये नया अपडटे होश उड़ा देगा!

Advertisement