The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mirzapur 3 Trailer shows Ali Fazal Guddu Pandit against Vijay Varma, Isha Talwar, Pankaj Tripathi Kaleen Bhaiyya

Mirzapur 3: वॉयलेंस और सेक्स से लबरेज़ भौकाली ट्रेलर!

Mirzapur 3 Trailer में कालीन भैया यानी Pankaj Tripathi सिर्फ 10 सेकंड के लिए नज़र आए. ऐसा क्यों?

Advertisement
mirzapur 3 trailer
'मिर्ज़ापुर 3' 05 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
pic
यमन
20 जून 2024 (Published: 03:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Amazon India के सबसे एंटीसिपेटिड शो Mirzapur Season 3 का ट्रेलर (Mirzapur 3 trailer) आ चुका है. कुछ दिन पहले शो का टीज़र भी आया था. वहां बताया गया कि इस बार गर्दा कटेगा, पर्दा हटेगा, गलियां लहू-लुहान होंगी. टीज़र ने जो प्रॉमिस किया था, ट्रेलर ठीक वही डिलीवर करता है. ‘मिर्ज़ापुर’ की पूरी व्यवस्था हिल चुकी है. हम देखते हैं कि गद्दी खाली है. उस पर अपनी दावेदारी साबित करने सबसे पहले सामने आता है गुड्डू पंडित. त्रिपाठी चौक पर जमी अखंड़ानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की मूर्ति को अपने हाथों से तोड़ता है. राजकुमार को अब बादशाह बनना है. मगर काश ये इतना आसान होता. 

गुड्डू के सामने पुराने और नए दुश्मन उभर के आने लगते हैं. शरद को अपने पिता की मौत का बदला लेना है. वहीं माधुरी का वादा है कि वो मिर्ज़ापुर को भयमुक्त बनाकर रहेगी. बीना अपने मतलब के लिए गुड्डू से नज़दीकी बढ़ा रही है. इन सभी को बस एक समीकरण जमाना है, किसी भी तरह मिर्ज़ापुर की गद्दी पर जाकर बैठना है. उधर पावर के नशे में गुड्डू पूरी तरह बौरा चुका है. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के मैड किंग जैसा हाल हो चुका है. जो कह दिया, वही कानून. जो कर दिया, वही नियम. जिस तरह गुड्डू कहता है कि ‘वॉयलेंस हमारी USP है’. ठीक उसी तरह ‘मिर्ज़ापुर’ की USP हैं – सेक्स और वॉयलेंस. ट्रेलर में कुछ इंटर-कट्स हैं. डम्बबेल की प्लेट से लोगों के सिर कुचले जा रहे हैं. जेल के दरवाज़े में हाथ फंसाकर उसे तोड़ डाला. इस बीच बिस्तर पर लेटी एक औरत का शॉट आता है, जैसे वो अपने ऑर्गैज़्म पर पहुंची हो. 

‘मिर्ज़ापुर’ किसी भी तरह सेक्स को प्यार के एक्सटेंशन की तरह नहीं दिखाता. यहां सेक्स भी हिंसक ही है. एक शॉट आता है जहां गुड्डू एक हाथ में बंदूक थामकर बैठा है, और दूसरे हाथ को बंदूक की तरह बनाकर किसी पर निशाना साधे हुए हैं. उस बंदूक में ब्रा फंसी हुई है. हाथ से गोली का इशारा करता है, और असली वाली से फायर कर देता है. आप कह सकते हैं कि सेक्स और वॉयलेंस के ज़रिए यहां टिटिलेट करने की कोशिश की गई है. बाकी ट्रेलर का हाइलाइट आखिरी के 10 सेकंड में आता है. पूरे ट्रेलर से गायब रहने के बाद कालीन भैया की एंट्री होती है. हो सकता है कि शो में भी पंकज त्रिपाठी के किरदार की एंट्री लेट हो. तब तक बाकी लोग आपस में मार-काट मचाते रहें. 

‘मिर्ज़ापुर 3’ में उनका कितना रोल होगा, इसका जवाब 05 जुलाई ही मिलेगा. शो में पंकज त्रिपाठी के साथ अली फज़ल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और ईशा तलवार जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.                         

            
 

वीडियो: Mirzapur 3 Teaser: चार साल बाद तगड़ी वापसी, इस बार और भी ज़्यादा गर्दा कटेगा!

Advertisement