The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mimoh Chakraborty revealed how Salman Khan and Karan Johar have helped him in his career

''जब पूरी इंडस्ट्री ने मुंह फेरा तो सिर्फ करण जौहर और सलमान ने मदद की'': मिमोह चक्रवर्ती

मिमोह ने कहा कि जब पूरी इंडस्ट्री ने उनसे मुंह फेर लिया तो सिर्फ सलमान और करण जौहर उनके काम आए.

Advertisement
Salman Khan
मिमोह रिसेंटंली नवाज़ की फिल्म जोगीरा सारा रा रा में दिखाई दिए थे.
pic
मेघना
29 जून 2023 (Updated: 29 जून 2023, 05:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं मिमोह चक्रवर्ती. रिसेंटली नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नज़र आए हैं. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए मिमोह ने बताया कि उस वक्त इंडस्ट्री के सिर्फ दो लोगों ने उनकी मदद की. सलमान खान और करण जौहर. मिमोह ने कहा कि जब पूरी इंडस्ट्री ने उनसे मुंह फेर लिया तो सिर्फ यही दोनों उनके काम आए.

मिमोह ने हाल ही में न्यूज़ पोर्टल ‘बॉलीवुड हेल्पलाइन’ को इंटरव्यू दिया. जिसमें अपनी स्ट्रगलिंग टाइम पर बात किया. बताया कि वो अपने पेरेंट्स से कहा करते थे कि वो अपने दोस्तों से उनके बारे में बात करें. मिमोह ने बताया कि कुछ लोग उन्हें रिप्लाई करते थे मगर मदद कोई नहीं करता. सिर्फ सलमान ही थे जिन्होंने मिमोह की हर संभव मदद की.

मिमोह ने कहा,

‘’सलमन भाई और करण जौहर, सिर्फ यही दोनों लोग थे जिन्होंने मेरी मदद की. सलमान भाई मेरे पिता को बहुत पसंद करते हैं. जब भी मैं उनको मैसेज करता कि क्या मैं उनसे मिल सकता हूं तो वो मुझे फौरन कहते, घर आजा. मैं उनके घर जाता, घंटों उनके साथ बैठता, वो मुझे बढ़िया एडवाइज़ दिया करते थे. मैं बता नहीं सकता कि सलमान ने मेरी कितनी मदद की. हालांकि दुर्भाग्य रहा कि वो सभी प्रोजेक्ट्स कभी बन नहीं पाए.''

मिमोह ने जोड़ा,

करण जौहर ने मेरे और मेरी भाई की हेल्प करने के लिए हर संभव कोशिश की. उन्होंने मुझे कई लोगों से मिलवाया. कई लोगों से कनेक्ट भी करवाया. कई एजेंसी से भी जुड़वाया. इन दोनों ने मेरी बहुत मदद की लेकिन बाकी सब किस्मत का खेल है.

कुछ दिनों पहले मिमोह ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर भी बात की थी. मिथुन की ब्री ग्रेड टाइप वाली फिल्मों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि मिथुन ऐसी फिल्में उनके लिए किया करते थे.

मिमोह ने साल 2008 में फिल्म जिम्मी से अपना डेब्यू किया था. जो ठीक-ठाक साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कई दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया. वो हॉन्टेड थ्रीडी में नज़र आए जिसे जनता का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला.

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन, दीपिका की 'फाइटर' का पोस्टर आया, लोगों ने कहा ये 'टॉप गन' की कॉपी है

Advertisement