साथ में फिल्म बनाने वाले हैं 'मंजुमल बॉयज़' और 'आवेशम' के डायरेक्टर
फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है.

Squid Game 3 में Leonardo Dicaprio?, SSMB 29 के लिए प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन, Manjummel Boys के डायरेक्टर ने अगली फिल्म अनाउंस की. Cinema से जुडी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीज़न में लियोनार्डो?बीते दिनों खबर आई कि 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीज़न में लियोनार्डो डी कैप्रियो का स्पेशल कैमियो होने वाला है. सूम्पी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इन ख़बरों को गलत बताया है. लियोनार्डो 'स्क्विड गेम्स' का हिस्सा नहीं हैं. 'स्क्विड गेम्स 3' को इसी साल रिलीज़ करने की तैयारी है.
2. क्रिस्टन स्टीवर्ट की फिल्म 'लव मी' का ट्रेलर आयाक्रिस्टन स्टीवर्ट और स्टीवन यून की फिल्म 'लव मी' का ट्रेलर आ गया है. ये सैटेलाइट और सैटेलाइट बॉय की लव स्टोरी है. दोनों धरती से मनुष्यों से विलुप्त होने के बाद मिलते हैं. फिल्म को सैम जुकेरो और एंडी ज़ुकेरो ने मिल कर डायरेक्ट किया है.
3. दो पार्ट्स में बनेगी राजामौली-महेश बाबू की फिल्महालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस. एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB 29 दो पार्ट्स में बनेगी. रिपोर्ट में राजामौली की फिल्म को लेकर बताया गया, एसएस राजामौली जंगल एडवेंचर वाले जॉनरा में थ्रिल और जासूसी वाले एलिमेंट भी डालना चाहते हैं. फिल्म की राइटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और मेकर्स का प्लान है कि अप्रैल 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए. मेकर्स इस जंगल एडवेंचर फिल्म को दो पार्ट्स में बनाएंगे. पहला पार्ट 2027 में आएगा और दूसरा 2029 में रिलीज़ किया जाएगा.
4. SSMB 29 के लिए प्रॉफिट शेयरिंग डील साइनSSMB 29 के लिए देशभर के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है. अभी भी कास्टिंग चल ही रही है. स्टार्स की फीस के चलते फिल्म का बजट न बिगड़े, उसके लिए राजामौली और महेश बाबू ने बीच का रास्ता ढूंढ लिया है. फिल्म पर एक्टर्स की भारी-भरकम फीस का असर न पड़े. इसलिए महेश बाबू और एसएस राजामौली ने प्रोड्यूसर्स के साथ 40% की प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन की है.
5. 'मंजुमल बॉयज' के डायरेक्टर ने अगली फिल्म अनाउंस कीमलयालम फिल्म 'मंजुमल बॉयज' के डायरेक्टर चिदंबरम और 'आवेशम' के डायरेक्टर जीतू माधवन अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं. दोनों साथ में एक मलयालम फिल्म पर काम करने वाले हैं. फिल्म की कहानी जीतू माधवन ने लिखी है. फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है.
6. 'मेरे हसबैंड की बीवी' का मोशन पोस्टर आयामेकर्स ने अर्जुन कपूर, राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इसे 'पति, पत्नी और वो' फेम मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है. 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: Manjummel Boys नाम की मलयालम फि़ल्म की Anurag Kashyap ने तारीफ़ की