The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Malik trailer- Starring Fahadh Faasil and directed by Mahesh Narayanan

Malik ट्रेलर में फहाद फाज़िल की क्रूरता देख खौफज़दा हो जाएंगे

ये आदमी सही काम, गलत तरीके से करता है. 'मलिक' ट्रेलर की खास बातें पढ़ते चलिए.

Advertisement
Img The Lallantop
सुपरस्टार फाफ़ा यानी फहद फ़ाज़िल डॉन रुपी किरदार में दिखाई दे रहे हैं.
pic
लल्लनटॉप
6 जुलाई 2021 (Updated: 6 जुलाई 2021, 09:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक नई मलयालम क्राइम ड्रामा फ़िल्म 'मलिक' का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. फ़िल्म में सुपरस्टार फाफ़ा यानी फहाद फ़ाज़िल डॉन रुपी किरदार में दिखाई दे रहे हैं. क्या है 'मलिक' की कहानी और क्या हैं ट्रेलर की ख़ास बातें आइये जानते हैं. #कहानी कहानी है सुलेमान मलिक की. जिसके गांव में भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा था. भ्रष्ट नेता और पुलिस मिलकर मासूम गांववालों की ज़मीनें हड़प करे जा रहे थे. एक दिन तंग आकर सुलेमान इनके खिलाफ़ खड़ा हो जाता है. ईंट का जवाब पत्थर से देने. वो आसपास के लोगों को एकजुट करने लगता है. धीर-धीरे सबका लीडर बन जाता है. लेकिन ज़ुल्म के खिलाफ़ लड़ते-लड़ते एक वक़्त ऐसा आता है, जब सुलेमान उन माफियाओं से भी अधिक क्रूर हो जाता है. इतना हिंसक कि फावड़े से किसी को जान से मारते वक़्त उसकी पलक भी नहीं झपकती. इतनी वहशियत देख सुलेमान की मां उसके खिलाफ़ हो जाती है. मरने की बद्दुआ तक दे देती है. खैर, वक़्त के साथ सुलेमान का ताकत का नशा टूटता है. सब छोड़ हज पर जाना चाहता है. लेकिन पिछले गुनाह रास्ते में अड़ जाते हैं. पुलिस पकड़कर जेल में डाल देती है. आगे क्या होता है... कौन था सुलेमान मलिक? क्या था उसके इस खूनी संघर्ष का अंजाम? क्या थी उसकी कहानी?.. जानने के लिए देखिएगा फिल्म 'मलिक'.
'मलिक' का पोस्टर
'मलिक' का पोस्टर

#ट्रेलर कैसा लगा? 'मलिक' पहली नज़र में एक टिपिकल क्राइम ड्रामा फ़िल्म लग रही है. एक एंटी-हीरो की कहानी है. जो अच्छा काम कर रहा है मगर गलत तरीके से. ट्रेलर देखकर दिमाग में 'अग्निपथ' (नई पुरानी दोनों) का विजय दीनानाथ चौहान, 'डैडी' या 'दगड़ी चाल' का अरुण गवली याद आता है. फ़िल्म के निर्देशक ने इस कहानी को केरल के एक व्यक्ति से प्रेरित बताया है. जिसकी 1986 में डेथ हो गई थी. कहते हैं जब माइनॉरिटीज पर ज़ुल्म कर उन्हें वहां से निकाला जा रहा था. तब वहां इस व्यक्ति ने सबको इक्कठा कर सत्ता के विरूद्ध आवाज़ उठाई थी. फ़िल्म सुलेमान के 25 साल से 75 साल के जीवन के दौरान होने वाली घटनाओं पर रोशनी डालती हुई चलेगी. कुल मिलकार ट्रेलर से 'मलिक' एक रोचक फ़िल्म प्रतीत हो रही है. उस पर फहाद फ़ाज़िल का सुलेमान मलिक का दमदार चित्रण रोमांच में इज़ाफा कर रहा है.
फहद फ़ाज़िल
'मलिक' ट्रेलर के एक सीन में सुलेमान मलिक नाम के (खल) नायक का रोल करने वाले एक्टर फहाद फ़ाज़िल.

#कास्ट एंड क्रू 'मलिक' को लिखा और डायरेक्ट किया है महेश नारायणन ने. महेश मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने राइटर और एडिटर हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी फ़िल्म 'टेक ऑफ' ने भी खूब सफ़लता बटोरी थी. फहाद फ़ाज़िल के किरदार सुलेमान की वाइफ़ के रोल में हैं निमिषा सजायन. इनके अलावा जोजू जॉर्ज, विनय फोर्ट और दिव्या प्रभा जैसे कई उम्दा कलाकार 'मलिक' का हिस्सा हैं.
#कहां आएगी? 'मलिक' को डायरेक्टर महेश हर हाल में थिएटर्स में रिलीज़ करना चाहते थे. लेकिन कोविड के कहर के कारण उन्होंने अपनी टीम के साथ मिल फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया. 'मलिक' 15 जुलाई से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकेगी.

Advertisement