The Lallantop
Advertisement

'टॉक्सिक' में इस नई टेक्नोलॉजी से इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर ले जाने वाले हैं यश

Yash की Toxic के लिए मेकर्स जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. विदेशी टेक्नोलॉजी लाने से लेकर फिल्म के मॉक शूट्स तक चालू हो गए हैं.

Advertisement
Yash, Toxic
टॉक्सिक के टीजर का एक सीन.
pic
अविनाश सिंह पाल
9 जनवरी 2024 (Published: 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अप्रैल 2022 में Rocking Star Yash की फिल्म KGF Chapter 2 रिलीज हुई और कोहराम मच गया. उसके बाद यश के फैन्स के हिस्से आया इंतज़ार. लंबा इंतज़ार. तकरीबन डेढ़-दो साल के बाद उन्होंने Toxic नाम की फिल्म अनाउंस की. यश का कहना था कि वो KGF 2 की सफलता को भुनाने के लिए कोई भी प्रोजेक्ट नहीं शुरू करना चाहते थे. कुछ अलग, कुछ नया करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ‘टॉक्सिक’ चुनी. ‘टॉक्सिक’ को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे ये कहा जा सकता है कि यश इस फिल्म के साथ इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर ले जाने वाले हैं.

अभी ‘टॉक्सिक’ का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. यानी शूटिंग शुरू करने से पहले उसकी तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए सबसे पहला कदम है कि फिल्म की पूरी प्लानिंग के साथ मल्टी-लिंगुअल रिलीज, यानी अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करना. इसका अलावा मेकर्स फिल्म के विज़ुअल्स पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. ‘टॉक्सिक’ के लिए Stuntvis technology का इस्तेमाल किया जाएगा. अब ये क्या बला है? जटिल सीन्स को शूट करने करने से पहले कंप्यूटर पर उसे पूरी तरह तैयार करने के लिए इस तकनीक को यूज़ किया जाता है. जिससे समझ आ सके कि उस शूट में क्या समस्याएं आ सकती हैं और उसे बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. ग्राफिक्स, एक्शन कोरियोग्राफी, कैमरा एंगल, सेफ्टी और म्यूज़िकक समेत सभी बातों का ध्यान इस स्टंटविज़ टेक्नोलॉजी में रखा जा सकता है.

'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' की इन दो तस्वीरों को देखकर, आपको मामला बेहतर समझ आएगा-

ऊपर वाली तस्वीर में स्टंटविज़ टेक्नोलॉजी की मदद से सीन का खाका बनाया गया. निचली तस्वीर शूटिंग की है.   
ऊपर वाली तस्वीर में स्टंटविज़ टेक्नोलॉजी की मदद से सीन का खाका बनाया गया. निचली तस्वीर शूटिंग की है.   

अगर अब भी क्लैरिटी नहीं आ रही है, तो आप ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रैंचाइज़ की फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' की मेकिंग का ये वीडियो देखिए-

ये सब तो हो गए टेक्नोलॉजी वाले ताम झाम, जो विजुअली किसी भी फिल्म को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यश भी बतौर एक्टर इस फिल्म पर पूरी तरह जुट चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मॉक शूट्स हो रहे हैं. यानी सीन को फाइनली शूट करने से पहले एक बार टेस्ट शूट करना. ताकि फाइनल शूट में कोई दिक्कत न आए. जिस तरह की तैयारियां हो रही हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि यश अपनी अगली फिल्म में कुछ धुआंधार करने वाले हैं.   

‘टॉक्सिक’ को ‘मूथोन’ फेम गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं राजीव रवि, जो कि वेटरन सिनेमैटोग्राफर होने के अलावा गीतू के पति भी हैं. इस फिल्म का म्यूज़िक बना रहे हैं जेरेमी स्टैक, जो कि हॉलीवुड कंपोज़र हैं. ‘गैंग्स ऑफ लंदन’ जैसी सीरीज़ का म्यूज़िक कंपोज़ कर चुके हैं.

ये तकरीबन कंफर्म हो चुका है कि इस फिल्म में यश के अपोज़िट करीना कपूर खान नज़र आएंगी. हालांकि अब तक ये चीज़ ऑफिशियल अनाउंस नहीं की गई है. ‘टॉक्सिक- अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement