The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Maine Payal Hai Chhankai remix: Falguni Pathak talks about taking legal action against Neha Kakkar

'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर नेहा कक्कड़ पर भड़कीं फाल्गुनी, लीगल एक्शन तक पहुंची बात

'ओ सजना' गाने पर ट्रोल कर रहे लोगों पर नेहा कक्कड़ ने निकाली भड़ास.

Advertisement
falguni pathak, neha kakkar, maine payal hai chhankai, o sajna
पहली तस्वीर फाल्गुनी पाठक की. बीच में नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी और आखिर में नेहा खुद.
pic
श्वेतांक
24 सितंबर 2022 (Updated: 24 सितंबर 2022, 07:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फाल्गुनी पाठक का गाना था 'मैंने पायल है छनकाई'. नेहा कक्कड़ ने उसको रीमिक्स करके 'ओ सजना' बना दिया. फाल्गुनी को रीमिक्स करने का आइडिया और रीमिक्स वर्ज़न, दोनों ही अच्छे नहीं लगे. अब इस मामले पर फाल्गुनी और नेहा आमने-सामने आ गई हैं. फाल्गुनी पाठक कानूनी कार्रवाई करने की बात कर गईं. दूसरे तरफ नेहा का कहना है कि लोगों से उनकी सफलता बर्दाश्त नहीं हो रही है. 
  
1999 में फाल्गुनी पाठक का एल्बम आया. उसका नाम था 'मैंने पायल है छनकाई'. इस एल्बम का टाइटल ट्रैक खूब पॉपुलर हुआ. आज भी बड़े चाव से उसे सुना जाता है. फिर नेहा कक्कड़ को एक आइडिया आया. वही आइडिया, जो उन्हें पहले भी कई बार आ चुका है. गानों को रीमिक्स करने का. उन्होंने फाल्गुनी के गाने को अपनी आवाज़ में गाया और 'ओ सजना' नाम से रिलीज़ कर दिया. जैसे ये गाना आया, पब्लिक की सटक गई. जनता बोली-

ये सारी बातें फाल्गुनी पाठक तक पहुंच रही थीं. जितने लोग नेहा कक्कड़ के गाने को बुरा बता रहे थे, फाल्गुनी सबके पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करती जा रही थीं. इससे ज़ाहिर हो गया कि फाल्गुनी भी 'मैंने पायल है छनकाई' को रीमिक्स किए जाने से खुश नहीं हैं. इस बारे में पिंकविला ने उनसे बात की. फाल्गुनी ने कहा कि इतने सालों बाद भी उनके गाने को इतना पसंद किया जाता है. इससे वो बहुत खुश हैं. मगर उन्हें इस बात का दुख है कि उनके गाने को रीमिक्स करने से पहले उनसे पूछा तक नहीं गया. पूछना तो छोड़िए, इत्तिला भी नहीं किया गया.  

पिंकविला ने पूछा कि क्या वो इस मामले में कानून का सहारा लेंगी. मतलब नेहा कक्कड़ को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगवाने का विचार है क्या? जवाब में फाल्गुनी ने कहा-

''काश मैं ऐसा कर पाती है. मगर उस गाने के राइट्स मेरे पास नहीं हैं.''

इस गाने के राइट्स टी-सीरीज़ के पास हैं. यानी ये उनकी प्रॉपर्टी है. उस गाने के साथ वो चाहें, कर सकते हैं. इसलिए नेहा कक्कड़ और तनिष्क बाग्ची के साथ मिलकर रीमिक्स कर दिया. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ की ट्रोलिंग हो रही हैं. जवाबी कार्रवाई के लिए नेहा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. उन्होंने अपना बचाव करते हुए लिखा-

''जो लोग मुझे खुश और सफल देखकर दुखी हैं, मुझे उनके लिए बुरा लगता है. बेचारे... कमेंट करते रहिए. मैं उन्हें डिलीट भी नहीं करूंगी. क्योंकि मुझे पता है कि सब लोग ये जानते हैं कि नेहा कक्कड़ कौन है.''

नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनग्रैब.

फिर नेहा ने अपने गाने की बुराई करने वाले कुछ और पोस्ट देखे. देखा कि लोग उन्हें भी भला-बुरा कह रहे हैं. इसके बाद उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा-

''अगर इस तरह से बात करके. मेरे बारे में बुरी चीज़ें कहकर. गालियां देकर उन्हें अच्छा लगता है. या उन्हें लगता है कि वो लोग मेरा दिन खराब कर देंगे. तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैं खुशनसीब हूं. ये भगवान की बच्ची हमेशा खुश रहती है. क्योंकि भगवान खुद उसे खुश रखते हैं.''

नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनग्रैब.

जी नहीं. ये नेहा कक्कड़ के अगले गाने के बोल नहीं, उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बोली गई बातें हैं.

सूचना समाप्त. 

वीडियो देखें: नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का बनाया रीमेक, लोग भड़क गए

Advertisement