The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahavatar Narsimha Earns 684 Percent Profit Surpasses Starrer Sitaare Zameen Par in Ticket Sales

'महावतार नरसिम्हा' की धुआंधार कमाई जारी, कमाया 684 परसेंट प्रॉफिट

'महावतार नरसिम्हा' ने टिकट बिक्री के मामले में आमिर खान की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
mahavatar narsimha,
'महावतार नरसिम्हा' 2025 में तीसरी सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाली फिल्म बन चुकी है.
pic
शुभांजल
8 अगस्त 2025 (Published: 01:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahavatar Narsimha बॉक्स ऑफिस पर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी इसकी टिकटें धड़ल्ले से बिक रही हैं. अब तक इस फिल्म के 3.2 मिलियन यानी 32 लाख टिकट बिक चुके हैं. इस तरह इसने टिकट सेल के मामले में Aamir Khan स्टारर Sitaare Zameen Par को भी पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, फिल्म ने मात्र 13 दिनों में 632 परसेंट का प्रॉफिट भी कमा लिया है.

बुक माय शो के आंकड़ों के मुताबिक, 'महावतार नरसिम्हा' टिकट सेल्स के मामले में 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इससे ठीक ऊपर मोहित सूरी की 'सैयारा' है. इस रोमांटिक-म्यूजिकल की 6.71 मिलियन यानी 67.1 लाख टिकटें बिकी हैं. वहीं टॉप पर इस साल की सबसे बड़ी हिट 'छावा' है. विकी कौशल की इस फिल्म के 12.58 मिलियन यानी 1.25 करोड़ टिकट बिके थे. 2023 में बुक माय शो की डेली ट्रेकिंग शुरू होने के बाद से 'छावा' ही इस पर सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाली फिल्म बनी हुई है.

'महावतार नरसिम्हा' ने टिकट सेल के मामले में 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ दिया है. आमिर की फिल्म की टोटल 30 लाख टिकटें बिकी थीं. ये ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के ठीक नीचे है. 'फाइटर' की में 36.8 लाख टिकटें बिकी थीं. इस हिसाब से ‘महावतार नरसिम्हा’ सबसे ज़्यादा टिकट बेचने के मामले में 12वें नंबर पर खड़ी है. बुक माय शो पर 2023-25 के बीच सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाली टॉप 15 फिल्में कुछ इस तरह हैं-

1. छावा- 1.25 करोड़ 
2. जवान- 1.24 करोड़
3. स्त्री 2- 1.11 करोड़ 
4. एनिमल- 99.1 लाख
5. गदर 2- 91.8 लाख
6. सैयारा-  67.1 लाख (चल रही है)
7. भूल भुलैया 3- 46.7 लाख
8. डंकी- 40.8 लाख
9. टाइगर 3- 40 लाख
10. सिंघम अगेन- 37.7 लाख
11. फाइटर- 36.8 लाख
12. महावतार नरसिम्हा- 32 लाख (चल रही है)
13. सितारे ज़मीन पर- 30 लाख
14. OMG 2- 30 लाख
15. शैतान- 29.7 लाख

(नोट- ये फिल्मों की बिकी कुल टिकटों की संख्या नहीं है. ये सिर्फ बुक माय शो प्लैटफॉर्म के आंकड़े हैं) 

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने देश की पहली 100 करोड़ी एनिमेशन फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिलीज के 14वें दिन तक इसने 117.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस हिसाब से देखें, तो फिल्म ने अबतक 684.53 परसेंट का मुनाफा कमा लिया है. 

वीडियो: 'महावतार नरसिम्हा' देश की सबसे बड़ी एनिमेशन फिल्म बन गई!

Advertisement