MP: दद्दा जी के अंतिम संस्कार में टूटे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम, नेता, एक्टर्स समेत हजारों शामिल हुए
अंतिम संस्कार को लेकर क्या है MHA की गाइडलाइन?


पंडित देव प्रभाकर जोशी का जन्म कटनी जिले में हुआ था.
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया,
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया,मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। pic.twitter.com/UTOBqq0v2m
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 17, 2020
गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की , दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिये जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया। उनका निधन एक ऐसी क्षति है जो सदैव अपूरणीय रहेगी। 1/2 pic.twitter.com/fehJCvnDt8लॉकडाउन में शव यात्रा पर निर्देश
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2020
सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के ज्यादा इकट्ठा होने की मनाही है. ये देखिए-

सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जारी निर्देश. लाल रंग के घेरे में अंतिम संस्कार का निर्देश.
सरकारी निर्देश की उड़ी धज्जियां
सरकार का निर्देश आपने जान लिया. अब दद्दाजी के अंतिम संस्कार में क्या हुआ. हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. किसी तरह की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं. भीड़ को लेकर किसी नियम-कानून का पालन नहीं. देखिए ये ट्वीट-
Thousands gathered in Katni during the last rites of noted spiritual leader ''Daddaji'', including politicians from congress-BJP, violating #SocialDistancing
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 18, 2020
norms @ndtv
@SreenivasanJain
@ndtvindia
#Lockdown4
#lockdown4guidelines
#COVID19
#MigrantWorkers
@INCIndia
@BJP4India
pic.twitter.com/ihro2RRN7a
नेताओं के साथ, पुलिस,प्रशासन भी मौजूद रहाToday all the social distancing norms were shattered in the funeral of "dadda ji". 100s of people gathered around the funeral place without even wearing masks.@Pridevta
— Animesh Tiwari (@theurbanmarxist) May 18, 2020
@SanjayPathak3
@narendramodi
@PMOIndia
@ChouhanShivraj
@AmitShah
@KailashOnline
@PiyushGoyal
@rashtrapatibhvn
pic.twitter.com/Iewdm9YICp
इंडिया टुडे के स्थानीय पत्रकार अमर ने बताया कि अंतिम यात्रा में हजार के करीब लोग थे. कई बड़े लोग भी शामिल हुए. बीजेपी नेता संजय पाठक, एक्टर आशुतोष राणा, राजपाल यादल ने दद्दाजी की अर्थी को कंधा भी दिया. इनके अलावा अजय विश्नोई, अर्चना चिटनीस, लखन घनघोरिया जैसे नेता भी शामिल थे. अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

दद्दा जी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग आए. (Photo: India Today)
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कटनी के जिला कलेक्टर शशि भूषण ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन होने की बात भी स्वीकार की. रिपोर्ट में दावा है कि कलेक्टर ने इतना कहकर फोन काट दिया.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस
Video: कोरोना वायरस के 24 घंटे में पांच हज़ार से ज्यादा मामले मिले, तो सरकार की पुरानी बात याद आ गई