The Lallantop
Advertisement

अल्लामा इक़बाल की कही इन 10 बातों में अनिल कपूर का वो फ़ेमस डायलॉग भी है!

छोटी-छोटी, मगर मोटी बातें लिख गए हैं इक़बाल.

Advertisement
Img The Lallantop
अल्लामा इक़बाल को 'सर' की भी उपाधि मिली हुई थी.
pic
सुमित
21 अप्रैल 2020 (Updated: 21 अप्रैल 2020, 12:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुहम्मद इक़बाल. जिन्हें लोग अल्लामा इकबाल के नाम से ज़्यादा जानते हैं. बंटवारे से पहले भारत के मशहूर शायर, नेता और दार्शनिक. 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा ...' लिखने वाले अल्लामा इक़बाल की आज बरसी है. अल्लामा का मतलब होता है 'महाज्ञानी'. तो ऐसे महाज्ञानी इक़बाल के लिखे से 10 बेहतरीन चीज़ें ये रहीं. पढ़ने-सुनने-समझने में बिल्कुल आसान, लेकिन असर भरपूर और गहरा.

#1 ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है Iqbal 01 Copy#2 सितारों से आगे जहाँ और भी हैं, अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं Iqbal 02#3

तिरे सीने में दम है दिल नहीं है

तिरा दम गर्मी-ए-महफ़िल नहीं है

गुज़र जा अक़्ल से आगे कि ये नूर

चराग़-ए-राह है मंज़िल नहीं है!

Iqbal 03 Copy

#4 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा Iqbal 04#5 वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है तिरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में Iqbal 05#6 तिरे आज़ाद बंदों की न ये दुनिया न वो दुनिया यहाँ मरने की पाबंदी वहाँ जीने की पाबंदी Iqbal 06#7 सौ सौ उमीदें बंधती है इक इक निगाह पर मुझ को न ऐसे प्यार से देखा करे कोई Iqbal 07 Copy#8 मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा Iqbal 08#9 मन की दौलत हाथ आती है तो फिर जाती नहीं तन की दौलत छाँव है, आता है धन जाता है धन Iqbal 09#10 जम्हूरियत इक तर्ज़-ए-हुकूमत है कि जिस में बंदों को गिना करते हैं तौला नहीं करते Iqbal 10

अल्लामा इक़बाल ने 'सारे जहां से अच्छा' गीत बच्चों के लिए लिखा था. सबसे पहले ये 16 अगस्त, 1904 को 'इत्तेहाद' नामक साप्ताहिक पत्रिका में प्रकाशित हुई. बाद में इक़बाल ने इसे अपने 'बांग-ए-दरा' नामक संग्रह में 'तराना-ए-हिन्दी' शीर्षक से शामिल किया.


ये वीडियो भी देखें:

लॉकडाउन में 20 अप्रैल से किन-किन सेवाओं को सरकार की तरफ से छूट मिली है, जानिए

Advertisement