The Lallantop
Advertisement

लॉकडाउन में बनी कमाल की 12 इंडियन मूवीज़ और वेब सीरीज़

आसानी से इंटरनेट पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
ये मूवीज़ और शोज़ इस बात के सूचक हैं कि कभी क्रीएटिविटी को लॉक नहीं किया जा सकता. फोटो - ट्रेलर
pic
यमन
4 जनवरी 2021 (Updated: 4 जनवरी 2021, 06:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. ऐसा कुछ स्कूल में पढ़ा था. तब हवा में फुर्र–फुर्र कर उड़ने वाला शक्तिमान रियल लगता था. और ये सब बातें किताबी. बड़े हुए तो समझ आया कि किसीने सोच समझकर ही लिखा है. और अब तो इस बात के प्रमाण भी नज़र आने लगे हैं. किसी महामारी में शेक्सपियर चचा ने ‘किंग लियर’ लिख डाला था. इस साल पैन्डेमिक भी कुछ ऐसे ही हालात ले आया. तो इस साल भी अविष्कार करने वाले निकले. और अपने आस-पास जो मिला, जो दिखा, उसी को यूज़ किया. फिल्में बना डालीं, सीरीज़ बना डालीं. किसने बनाई, उनमें कौन-कौन है, और देख कहां सकते हैं, ये सब डिटेल में जानेंगे अपन.
1. दी गॉन गेम (सीरीज़)
कास्ट: संजय कपूर, अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, श्रिया पिलगांवकर
डायरेक्टर: निखिल नागेश भट्ट
कहां देखें: वूट
Gone Game
'मेड इन हेवन' वाले अर्जुन माथुर ही यहां साहिल बने हैं. फोटो - ट्रेलर

कहानी: 25 मिनट्स के 4 एपिसोड. गुजराल फैमिली की स्टोरी. अलग-अलग शहरों में हैं. और तभी दस्तक दे देता है कोरोना. अब तो चाह के भी नहीं मिल सकते. कोरोना को लेकर डर भी है और अनिश्चितता भी. इसी बीच खबर आती है साहिल की. घर का बड़ा बेटा. अचानक तबीयत खराब होने लगती है. पाता है कि कोरोना पॉज़िटिव है. कुछ समय बाद डेथ भी हो जाती है. पर असली सस्पेन्स अब बनता है. जब फैमिली को साहिल के निशान मिलने लगते हैं. शक होने लगता है कि क्या वाकई कोरोना से ही डेथ हुई है? या फिर डेथ हुई भी है, क्यूंकि डेड बॉडी किसी ने देखी नहीं. ये शो आपको एन्गेज करके रखेगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement