The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Lilliput reveled how he get the role of dadda tyagi in Mirzapur series

लिलिपुट ने बताया, 'मिर्ज़ापुर' में दद्दा त्यागी का रोल कैसे मिला?

Lilliput ने बताया Shahrukh Khan की फिल्म लिखने के बाद उनसे मिल नहीं पाए और Karan Johar उनसे आज तक नाराज़ क्यों हैं.

Advertisement
lilliput on his role in mirzapur series
लिलिपुट ने शाहरुख खान और करण जौहर पर भी बात की.
pic
मेघना
15 दिसंबर 2024 (Published: 04:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों एक्टर जाने-माने एक्टर एम. एम. फारुखी उर्फ लिलिपुट हमारे खास प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. अपने लंबे करियर में उन्होंने बहुत से रोल्स निभाए. कुछ छोटे और कुछ यादगार. उन्हीं में से एक रोल था प्राइम वीडियो पर आई बहुचर्चित सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' का. जिसमें लिलिपुट ने दद्दा त्यागी का रोल निभाया था. जिससे उन्हें खूब पहचान मिली.

ये रोल उन्हें कैसे मिला, तीसरे सीज़न और 'मिर्ज़ापुर' की फिल्म में भी वो होंगे, इन सारे सवालों का जवाब लिलिपुट ने दिया. जब उनसे पूछा गया कि दद्दा त्यागी का रोल कैसे हुआ तो बोले,

''मिर्ज़ापुर तो मेरे लिए एक्सीडेंट जैसा था. मैंने कभी नहीं सोचा था वो रोल मिलेगा. अचानक फोन आया. मैं चला गया. गेटअप तय हो गया. फिर सेट पर चला गया शूटिंग के दिन. सीन डिस्क्राइब किया औऱ कर दिया.''

उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए कोई प्लानिंग नहीं की थी. ना कोई खांका तैयार किया था. बोले,

''कोई प्लानिंग नहीं थी कि ऐसा पोज़ रखूंगा, ऐसा जेस्चर रखूंगा, ये करूंगा या वो करूंगा. वो रोल बिल्कुल स्ट्रेट था. गए और शूट कर दिए. हो गया.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो मिर्ज़ापुर फिल्म में भी होंगे तो बोले,

''मैंने फिल्म के बारे में सुना तो है. मगर मैं हूं या नहीं ये मुझे अभी तक तो नहीं पता. वैसे रहूंगा. किरदार तो है. मगर मेकर्स अगर कुछ अलग कहानी बना रहे हैं तो बात दूसरी है. बाकी चौथे सीज़न के लिए तो हमारी बात हुई थी.''

लिलिपुट ने कहा कि दद्दा त्यागी से उन्हें पहचान मिली. उनके काम को लोग इसी किरदार से पहचानने लगे हैं. लिलिपुट ने करण जौहर पर भी बात की. बताया कि उन्होंने कई बार करण जौहर से बात करने की कोशिश की मगर उनकी बात नहीं हो पाई. दरअसल लिलिपुट ने एक शो लिखा था दूरदर्शन के लिए. जिसका नाम था इंद्रधनुष. इसी शो से करण जौहर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. लिलिपुट बताते हैं-

''करण जौहर मेरे टच में नहीं हैं. उसने अपनी बुक में मेरा ज़िक्र किया है कि जब वो 'इंद्रधनुष' में काम कर रहा था तो उसमें उसके किरदार से थोड़ा सा लड़कियों वाला जेस्चर आता था. तो मैंने उसको टोक दिया था. उसको इस बात का बहुत बुरा लगा था. मैंने उससे दो-चार बार बात करने की कोशिश भी की. मगर उसने कोई जवाब  नहीं दिया.''

लिलिपुट ने इसके अलावा दूरदर्शन पर आने वाले सबसे पॉपुलर शो 'देख भाई देख' के किरदार और तमाम निभाए यादगार रोल्स पर भी चर्चा की.  

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: लिलिपुट ने मिर्जापुर में दद्दा त्यागी के रोल, शाहरुख-अमिताभ के साथ काम और करण जौहर से अनबन पर क्या बताया?

Advertisement