The Lallantop
Advertisement

'लापता लेडीज़' का ये डिलीटेड सीन 'पंचायत' फैन्स को ज़रूर देखना चाहिए, मझ्झा आ जावेगा!

नेटफ्लिक्स ने Laapataa Ladies का एक क्लिप शेयर किया है. फैन्स धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ये Panchayat वाला बनराकस 'लापता लेडीज़' में क्या कर रहा है.

Advertisement
Laapataa Ladies, Panchayat 3, Banrakas
नेटफ्लिक्स ने 'लापता लेडीज़' का एक डिलिटेड सीन शेयर किया है. जिसमें 'पंचायत 3' वाले बनराकस नज़र आ रहे हैं.
pic
मेघना
1 जून 2024 (Updated: 1 जून 2024, 01:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

28 मई को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर Panchayat 3 रिलीज़ हुई. अब इसकी चर्चा चहु ओर हो रही है. खासकर भूषण उर्फ बनराकस किरदार की. उनके डायलॉग्स और उनके मीम्स खूब शेयर हो रहे हैं. बनराकस यानी एक्टर दुर्गेश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies का है. जिसमें दुर्गेश एक सिपाही के रोल में दिखाई दिए थे.

दरअसल, नेटफ्लिक्स ने 'लापता लेडीज़' का एक क्लिप शेयर किया है. हालांकि ये सीन फिल्म का हिस्सा नहीं था. इसे डिलीट कर दिया गया था. मगर अब 'पंचायत' रिलीज़ होने के बाद नेटफ्लिक्स ने इसे शेयर किया है. फैन्स धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ये बनराकस 'लापता लेडीज़' में क्या कर रहा है. आइए पहले बताते हैं इस सीन में है क्या.

इस सीन में रवि किशन और दुर्गेश कुमार दिख रहे हैं. सीन पुलिस स्टेशन का है. सारे पुलिस वाले बैठकर समोसा और ब्रेड पकौड़ा खा रहे हैं. रवि किशन का किरदार श्याम मनोहर, दुर्गेश कुमार के किरदार दूबे जी से दीपक कुमार की गायब हुई पत्नी के केस पर चर्चा कर रहा है. रवि किशन, राजेश खन्ना की साल 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' का रिफरेंस देकर गायब हुई दुल्हन के केस पर बात कर रहे हैं.

इस वीडियो को नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. ज़ाहिर है नेटफ्लिक्स 'लापता लेडीज़' को तो प्रमोट कर रहा है. साथ ही बिना नाम लिए 'पंचायत' के किरदार बनराकस की पॉपुलैरिटी भी भुनाना चाह रहा है. लोग इस वीडियो को बनराकस से जोड़ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''दुर्गेश कुमार अपने बनराकस वाले मोड में इस फिल्म में भी नज़र आए हैं.''

एक यूज़र ने लिखा,

''भूषण एक पैरलल यूनिवर्स में.''

एक ने बनराकस के अंदाज़ में ही कमेंट किया. लिखा,

''भईया, देखी 'लापता लेडीज़' में आपका परफॉर्मेंस, के जानी, आग लगल बा, सुपर बा...''

एक ने लिखा,

''ये बनराकस पुलिस कब बन गया...''

'लापता लेडीज़' और 'पंचायत 3' दोनों ही काफी सक्सेसफुल फिल्म और सीरीज़ साबित हुई. 'लापता लेडीज़' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ के आस-पास की कमाई की. इसकी सबसे ज़्यादा चर्चा तब शुरू हुई जब ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई. रणबीर की 'एनिमल', अजय की 'शैतान' और ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' को पछाड़ कर ये नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा व्यूज़ पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई. उधर 'पंचायत 3' को भी जनता का प्यार मिला. इसके पहले दोनों सीज़न्स को काफी पसंद किया गया था. तीसरे से काफी उम्मीद थी. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा.

दोनों पर ही कुछ-कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी आए. बताया गया कि 'लापता लेडीज़' के कुछ-कुछ सीन्स अनंत महादेवन की टेलीफिल्म 'घूंघट के पट खोल' से चुराए गए हैं. जिसे साल 1999 में दूरदर्शन गोल्ड पर दिखाया गया था. इधर 'पंचायत 3' के मेकर्स पर आरोप लगा कि इस सीज़न में कई डायलॉग्स रिपीट किया गया है और पिछले सीज़न को भुनाने की कोशिश हुई है. ख़ैर, आप बताइए आपने इनमें से क्या देखा और आपको क्या पसंद आया? 

वीडियो: पंचायत सीज़न 3 REVIEW बाय गजेंद्र सिंह भाटी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement