The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • L2-Empuraan Controversy: Censor Board suggests 24 cuts in Mohanlal starrer

'L2- एम्पुरान': मोहनलाल की विवादित फिल्म से सेंसर बोर्ड ने काटे ये 24 सीन्स

L2- Empuraan को हिंदू और भारत विरोधी फिल्म बुलाया जा रहा था. कुछ सीन्स को गुजरात दंगों से जोड़कर देखा गया. विवाद के बाद मेकर्स को ये सीन्स हटाने पड़े. 40 लाख रुपए अलग से लग गए.

Advertisement
l2 empuraan, mohanlal,
'L2- एम्पुरान', 2019 में आई 'लुसिफर' की रीमेक है.
pic
श्वेतांक
1 अप्रैल 2025 (Updated: 1 अप्रैल 2025, 05:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

27 मार्च को मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'L2- एम्पुरान' सिनेमाघरों में लगी. ये 2019 में आई फिल्म 'लुसिफर' की रीमेक है. 'लुसिफर' की तरह इस फिल्म को भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की है. मगर फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर विवाद हो गया. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं. इसे एंटी-हिंदू और एंटी-इंडिया बुलाया जा रहा है.

ये विवाद फिल्म के उस सीन पर हुआ, जिसमें एक हिंदुवादी संगठन के लोग, मुस्लिम बहुल इलाके में जाकर हमला करते हैं. दिखाया जाता है कि एक धर्म को मानने वाला शख्स, दूसरे धर्म की गर्भवती महिला का रेप करता है. फिल्म में बाबा बजरंगी नाम का एक नेगेटिव किरदार है, जो भीड़ का नेतृत्व करता है. इस सीन को 2002 गुजरात दंगों से जोड़कर देखा गया. 

इसके अलावा फिल्म में एक और सीन है जहां एक राजनीतिक पार्टी, एक हिंदू पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है. दिखाया जाता है कि कैसे ये गठबंधन केरल की संस्कृति के लिए खतरा है. फिल्म के शुरुआती शोज़ के बाद ही इन सीन्स को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ चल रही नेगेटिविटी के बारे में बात करते हुए BJP के केरल स्टेट सेक्रेट्री S. Suresh ने कहा,

"एम्पुरान फिल्म कोई राजनीतिक मसला नहीं है. केरल बीजेपी इस मामले में कोई दखल नहीं देगी. सिनेमा प्रेमियों को ये अधिकार है कि वो फिल्म देखें और अपने विवेक के अनुसार उसका समर्थन या आलोचना करें."

फिल्म के राइटर मुरली गोपी ने भी इस विवाद पर बात की है. उन्होंने कहा कि सभी को अपने हिसाब से फिल्म को इंटरप्रेट करने का अधिकार है. PTI से हुई बातचीत में उन्होंने कहा,

"मैं इस पूरे विवाद पर चुप रहूंगा. इन्हें लड़ने दीजिए. हर किसी को अपने ढंग से फिल्म को इंटरप्रेट करने का अधिकार है."

मगर 'L2- एम्पुरान' को लेकर जब ये विवाद गहराने लगा, तो मेकर्स ने फिल्म से वो हिस्सा हटाने का फैसला लिया. मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. हालांकि मेकर्स ने ये भी साफ किया, वो किसी डर या धमकी की वजह ये अपनी फिल्म में ये बदलाव नहीं कर रहे हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर Antony Perumbavoor ने कोच्चि में प्रेस से बात करते हुए कहा,

"डरने का कोई सवाल ही नहीं है. हम एक समाज में रहते हैं. हमारी मंशा कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर कोई हमारी फिल्म से नाखुश है, तो फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर होने के नाते ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती हैं कि हम उन शिकायतों को सुनें और दूर करें. इसलिए हम सबने मिलकर ये फैसला लिया है कि फिल्म के विवादित हिस्सों को एडिट किया जाएगा. तकरीबन 2 मिनट और कुछ सेकंड के सीन को फिल्म से हटा दिया दिया गया है. हमने ये फैसला किसी की धमकी या दबाव में आकर नहीं लिया है."

'L2- एम्पुरान' के मेकर्स ने फिल्म में बदलाव करके सेंसर बोर्ड के पास भेजा. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 24 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं. इसमें वो सीन भी शामिल है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा दिखाई गई है. धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ और सीन हटाए जाएंगे. इसके अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल करने वाले अभिमन्यु सिंह के किरदार नाम 'बाबा बजरंगी' से बदलकर 'बलदेव' कर दिया गया है. पहले फिल्म की लंबाई 2 घंटे 59 मिनट 52 सेकंड थी. मगर इस काट-छांट के बाद फिल्म की लंबाई 2 घंटे 57 मिनट 44 सेकंड रह गई है. इन बदलावों के बाद 2 अप्रैल से फिल्म का नया कट सिनेमाघरों में उतरेगा. इन सब में मेकर्स को 40 लाख रुपए का खर्च बैठेगा.

वीडियो: मोहनलाल vs फहाद फासिल पर क्या बोले सौरभ द्विवेदी?

Advertisement