The Lallantop
Advertisement

'कृष 4' पर बड़ा अपडेट, 'वॉर 2' के साथ ही इस पर भी काम करेंगे ऋतिक रौशन

अब तक Hrithik Roshan स्टारर Krrish 4 पर जो अपडेट मिला है, वो ये कि फिल्म में कृष का किरदार अलग-अलग गैलेक्सियों के चक्कर काटता नज़र सकता है.

Advertisement
Hrithik Roshan, Rakesh Roshan, Krrish 4
'कृष 4' का शूट अगले साल से शुरू हो सकता है.
pic
अविनाश सिंह पाल
26 मार्च 2024 (Published: 01:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Krrish फैन्स के लिए गुड न्यूज है. Hrithik Roshan स्टारर Krrish 4 पर जल्द ही Rakesh Roshan काम शुरू कर देंगे. बीते साल ऐसा सुनने को मिला था कि इस साल के आखिर में 'कृष 4' पर काम शुरू होगा. फिर पता चला कि अभी Rakesh Roshan इस प्रोजेक्ट को थोड़ा समय और देना चाहते हैं. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है ऋतिक, फिल्म War 2 के शूट के साथ 'कृष 4' पर भी काम शुरू करने वाले हैं.

मिड-डे ने एक सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया-

" 'कृष 4' पर काम जारी है. गर्मियों के दौरान ऋतिक फिल्म के बारे में थोड़ा और सोच-विचार करेंगे. इसे और बेहतर बनाने पर डिस्कशन होगा. ऋतिक और राकेश, दोनों ही दर्शकों को एक ऐसी कहानी देना चाहते हैं, जो उनकी उम्मीदों से बढ़कर हो."

फिल्म के प्लॉट के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कृष का किरदार अलग-अलग गैलेक्सियों के चक्कर लगाता नज़र सकता है. इस साल फिल्म का प्राइमरी आइडिया लॉक कर दिया जाएगा. जिसके बाद अगले साल से इसका शूट शुरू होगा. सोर्स ने आगे कहा-

"टीम ने कई आइडियाज़ ढूंढे हैं. उनमें से कुछ को लॉक कर दिया गया है. यानी वो आइडियाज़ जिन्हें डेवलप किया सकता है. मेकर्स ने ये भी तय कर लिया है कि अगर स्टोरी पर बात नहीं बन पाई, तो वो फिल्म को लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे. यही वजह है कि इतने लंबे वक्त से फिल्म के लिए अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश की जा रही है. ताकि इस सुपरहीरो फिल्म फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाया जा सके."

2003 में इस फ्रैंचाइज़ की शुरुआत हुई थी. फिल्म का नाम 'कोई मिल गया' था, जिसमें ऋतिक रौशन, प्रीति जिंटा और रेखा नजर आए थे. फिल्म का सीक्वल 'कृष' नाम से साल 2006 में रिलीज हुआ. इस फिल्म सीरीज की तीसरी किश्त 'कृष 3' रही, जो साल 2013 में रिलीज हुई. फिल्म में विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत विलन के रोल्स में दिखे थे. 2013 के बाद से ही फिल्म के चौथे पार्ट का फैन्स को इंतजार है. कई बार फिल्म को लेकर अलग-अलग अपडेट्स आए. मगर अन्यान्य वजहों से ये फिल्म नहीं बन सकी. अब इसे लेकर नया अपडेट आया है. देखना है कि इस बार ये फिल्म बनती है कि या फिर से मामला आगे खिसकता है. 

अगर ऋतिक की बात करें, तो वो इन दिनों YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ के शूट में व्यस्त हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ NTR जूनियर और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स भी दिखेंगे. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘वॉर 2’ 2025 में 15 अगस्त वाले हफ्ते में रिलीज़ होनी है. 

वीडियो: ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद अब फाइटर, वार के बाद कृष 4 पर भी काम कर सकते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement