The Lallantop
Advertisement

ओम राउत, प्रभास, मनोज मुंतशिर सस्ते छूटे, 'आदिपुरुष' से सबसे ज़्यादा नुकसान कृति सैनन को हुआ

फिल्म के लिए पहले ही प्रभास और कृति की फीस में 97 करोड़ रुपए का अंतर था. अब कृति के लिए चीज़ें और खराब हो गईं.

Advertisement
kriti sanon adipurush fees housefull 4
बताया जा रहा है कि प्रभास ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस ली. जबकि कृति को तीन करोड़ रुपए दिए गए.
pic
यमन
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 07:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Adipurush की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के लिए 300 करोड़ तक पहुंचना भी मुश्किल होता जा रहा है. फिल्म को मिले खराब रिस्पॉन्स का नतीजा उससे जुड़े लोगों पर भी पड़ा है. बताया जा रहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कृति सैनन ने अपनी फीस घटा दी है. ‘आदिपुरुष’ के लिए कृति ने तीन करोड़ रुपए लिए थे. उनके को स्टार प्रभास की फीस 100 करोड़ रुपए बताई गई थी. प्रभास के पास अब भी बड़ी फ़िल्में हैं और उनके फीस स्ट्रक्चर पर भी कोई ख़ास फर्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा. ओम राउत और मनोज मुंतशिर को भी आलोचना के अलावा कोई ख़ास नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. 

कोईमोई में छपी खबर के मुताबिक कृति अपनी आगे वाली फिल्मों के लिए कम फीस चार्ज करेंगी. प्रभास की ओर से ऐसी कोई खबर नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी अगली फिल्म Project K के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपए की फीस ली है. वहां उनकी को-स्टार दीपिका पादुकोण को 10 करोड़ रुपए मिले हैं. रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र नहीं मिलता कि कृति की नई फीस क्या होने वाली है. बस इतना बताया गया कि उन्होंने फीस कम कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार कृति ने बीते चार सालों में तीसरी बार अपनी फीस घटाई है.   

बॉक्स ऑफिस पर उनकी आखिरी बड़ी फिल्म थी ‘हाउसफुल 4’. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 194.6 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. रिपोर्ट में बताया गया कि ‘हाउसफुल 4’ की कामयाबी के बाद उन्होंने अपनी फीस सात से आठ करोड़ रुपए कर दी. उसके बाद आई ‘पानीपत’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में नहीं चली. ‘मिमी’ में उनके काम की तारीफ हुई लेकिन वो ओटीटी रिलीज़ थी. ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में उन्होंने सिर्फ कैमियो किया. लगातार फिल्मों के न चलने पर उन्होंने अपनी से फीस पांच करोड़ रुपए घटा दिए.

बीते साल उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ रिलीज़ हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसके लिए उन्होंने चार करोड़ रुपए की फीस चार्ज की. हालांकि ‘भेड़िया’ बड़ी कमर्शियल सक्सेस साबित नहीं हुई. उसके बाद उन्हें अपनी फीस घटाकर तीन करोड़ रुपए करनी पड़ी. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘गणपत’, शाहिद कपूर के साथ फिल्म और ‘द क्रू’ जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इन फिल्मों के लिए कृति ने अपनी फीस कम की या नहीं, इसे लेकर कोई डिटेल्स बाहर नहीं आई हैं. 

‘आदिपुरुष’ 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले दिन तगड़ी ओपनिंग ली. लेकिन उसके बाद मामला फिसलता चला गया. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म अब तक 277.8 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसमें से 142.9 करोड़ रुपए हिंदी वर्ज़न से आए हैं. वहीं 128.11 करोड़ रुपए तेलुगु वर्ज़न ने कमाए है.      

वीडियो: आदिपुरुष का कलेक्शन गिरता ही चला जा रहा है, प्रभास की ये फिल्म वापसी नहीं कर पाएगी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement