The Lallantop
Advertisement

संगीतकार प्रीतम ने कहा, "केके न दारू पीता था, न ड्रग्स लेता था, रेग्युलर चेकअप कराता था, न जाने कैसे हो गया"

"जिस तरह की अनुशासित ज़िंदगी वो जीता था, उसके बारे में ये खबर शॉक्ड करती है. वो रेग्यूलर बॉडी चेकअप करवाता था, रेग्यूलर ईसीजी करवाता था". - प्रीतम.

Advertisement
Singer KK Death
फिल्म 'छिछोरे' के गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान प्रीतम और केके.
pic
मेघना
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 03:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती रात संगीत की दुनिया से बुरी खबर आई. मशहूर गायक केके का निधन हो गया. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के लिए गए थे. जहां लाइव फरफॉर्मेंस के दौरान वो बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. सोशल मीडिया पर लोग केके को याद कर रहे हैं. उनके साथ काम कर चुके कई म्यूज़िक कम्पोज़र और सिंगर्स अपनी यादें साझा कर रहे हैं. ऐसा कुछ किस्सा जाने-माने कम्पोज़र प्रीतम ने किया. उन्होंने कहा,

मुझे यकीन नहीं होता.. बता नहीं सकता कितना शॉक्ड हूं. प्रॉसेस ही नहीं कर पा रहा हूं. हमारी आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी. अब शायद वो हमारा आखिरी गाना बन गया, जब हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे. केके से कभी फोन पर ज़्यादा बात नहीं हुई है. हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की. उन दिनों मैं जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था. मुझे याद है 'अलविदा' मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे.

प्रीतम ने कहा,

उसके न होने की खबर पर मुझे विश्वास ही नहीं होता है. वो सबसे स्वस्थ इंसानों में से एक था. मुझे देखकर वो हमेशा कहता था कि दादा तुम कितना अन-हेल्दी लाइफ जीते हो, सुबह सोते हो. ये सही नहीं है. जहां तक मैं जानता हूं उसे हेल्थ से जुड़ा कोई इश्यू था ही नहीं. वो न ही ड्रिंक करता था और न ही स्मोकिंग की आदत थी. वो पूरी तरह से फैमिली मैन था. वो छुट्टियां लेता था, परिवार के साथ वक्त बिताता. उसने कभी जिंदगी में स्ट्रेस लिया ही नहीं.

प्रीतम आगे कहते हैं,

मैं कई बार उसे कॉल कर बुलाता था कि केके आ जा इधर, गाना बनाना है. वो कहता दादा मेरे नाम पर जो गाना लिखा होगा, वो ही मुझे मिलेगा. मैंने कई बार उसका इंतज़ार किया है कि वो आए और गाए, लेकिन वो कभी किसी रेस में नहीं रहा. हमेशा कहता था कि मुझे किसी रेस में आना ही नहीं है. हमने 'छिछोरे' के एक गाने के लिए वीडियो भी शूट किया था. यह गाना पिता और बेटे के बीच का है. वह वीडियो हम पर शूट हुआ था, जहां मैं और केके अपने बेटे की तस्वीर लेकर उसे फिल्मा रहे थे.

मैं हमेशा अपने कंपोज़िशन में केके के लिए एक गाना ज़रूर रखता था. उसके लिए तो हर फिल्म में गाना रखा है. मैंने '83' में उसके लिए सॉन्ग बनाया था, लेकिन किसी कारणवश वो गा नहीं पाया था. अब लग रहा है कि उससे सारे गाने रिकॉर्ड करके रखता, तो कितना अच्छा होता. यह तो इंसान की आखिरी सोच होती होगी न, ऐसे कौन करता होगा. अगर केके दारू पीता, ड्रग्स लेता, तो शायद... लेकिन वो तो कुछ नहीं करता था यार..

प्रीतम बताते हैं,

वो क्लीनेस्ट इंसान रहा है. सच्चे फैमिली मैन की कोई तस्वीर होती होगी, तो मेरे ज़ेहन में केके ही आता है. जिस तरह की अनुशासित ज़िंदगी वो जीता था, उसके बारे में ये खबर शॉक्ड करती है. वो रेग्यूलर बॉडी चेकअप करवाता था, रेग्यूलर ईसीजी करवाता था. उसने जरूर अपनी बॉडी स्कैनिंग भी करवाई होगी. समझ नहीं आता कि अगर हार्ट में ब्लॉकेज था भी, तो कैसे पकड़ में नहीं आया. मुझे याद है उसे कोविड भी हुआ था, क्या ये कोविड की वजह से हुआ है, भगवान ही जानता है. मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं. मैं अब भी सोच रहा हूं कि यह खबर अफवाह हो.

केके को भले ही उसका ड्यू नहीं मिला हो, लेकिन जिस तरह का प्यार उसने पाया है, उसे बयां कर पाना मुश्किल है. उसे मिलने वाला प्यार प्योर था. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इंडस्ट्री में कोई ऐसा नहीं होगा, जो ये कहे कि केके अच्छा इंसान नहीं था. उसकी स्माइल सबका दिल जीत लेती थी. यह वाजिद से शुरू हुआ है, उसकी क्या उम्र थी, फिर हमने बप्पी दा, लता मंगेश्कर, श्रवण जी जैसे लोगों को खोया है. मुझे नींद नहीं आ रही है, पता नहीं ये रात कैसे गुजरेगी.

केके गुज़र गए. मगर उनकी आवाज़ सालों-साल हमारे बीच रहेगी. उनके गाए दर्जनों हिंदी गाने लोगों की ज़ुबान पर चढ़े रहे हैं. फिर चाहे वो ‘हम दिल दे चुके सनम’ का ‘तड़प-तड़प’ हो या उनके पहले ऐल्बम का गाना 'पल' या 'माचिस' फिल्म का 'छोड़ आए हम वो गलियां'. केके के कई गानें लोगों की ज़िदंगी का हिस्सा बन चुके हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अजय देवगन ने शाहरुख खान के साथ अपनी लड़ाई पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement