किच्चा सुदीप ने अजय देवगन से हुई बहस पर बयान दिया है
किच्चा सुदीप ने अजय देवगन से हुई ट्विटर बहस पर अपना रिएक्शन दिया है. नीचे आप फिल्मी दुनिया से जुड़ी अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

कुछ दिनों पहले किच्चा सुदीप और अजय देवगन की ट्विटर पर बहस हो गई थी. सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दिया था जिसपर अजय देवगन और उनके बीच ट्विटरबाज़ी होने लगी. रिसेंटली एक इंटरव्यू में किच्चा ने उसी बहस पर अपना रिएक्शन दिया है. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
# रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आ गया
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के वीएफएक्स कमाल के लग रहे हैं.
ये एक ड्रामा फैंटेसी फिल्म है. जिसे तीन हिस्सों में बनाया जाएगा. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन', 09 सितंबर को रिलीज़ होगी.
# 'ओनली मर्डर्स 2' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आया
सेलेना गोमेज़ की फेमस कॉमेडी, क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग 2' का ट्रेलर आ गया. इस सीज़न में वो क्राइम इंवेस्टिगेशन करती दिखेंगी. शो के नए एपिसोड्स को 28 जून से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर देख सकेंगे.
# 'टॉप गन मेवरिक' तगड़ी कमाई कर रही है
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' ने कमाई के मामले में 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' को पीछे कर दिया. करीब 3,122 करोड़ रुपए कमाकर ये साल 2022 में यूएस की अभी तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
#'स्ट्रेंजर थिंग्स 4' का फाइनल एपिसोड बहुत लंबा होगा
नेटफ्लिक्स के फेमस शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स 4' का वॉल्यूम 2, 01 जुलाई को आएगा. मेकर्स ने बताया कि इस शो का आखिरी एपिसोड करीब 2 घंटे 19 मिनट लंबा होगा.
# 23 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगा 'घोस्ट डॉक्टर'
कोरियन ड्रामा शो 'घोस्ट डॉक्टर' की रिलीज़ डेट आ गई. इस फैंटेसी मेडिकल शो की कहानी दो डॉक्टर्स की होगी. इसे 23 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
# नेटफ्लिक्स पर जल्द प्रीमियर होगी 'भूल-भुलैया 2'
कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तबू की 'भूल-भुलैया 2' को थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा. फिलहाल इसकी प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं की गई है.
# किच्चा ने अजय वाली बहस पर रिएक्शन दिया
कुछ दिनों पहले ट्विटर पर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की बहस हो गई थी. हिंदी भाषा को लेकर हुई इस बहस में दोनों पक्षों से ट्वीट्स पर ट्वीट्स किए गए. रिसेंटली जब किच्चा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप बातों को कैसे लेते है ये आपके मूड पर डिपेंड करता है. उन्हें लगता है कि उस दिन अजय देवगन ने चीज़ों को कुछ गलत इंटरप्रेट कर लिया था. इसलिए हिंदी में वो ट्वीट किया. किच्चा ने कहा, ''मुझे हिंदी आती है इसलिए मैं उसे ठीक तरह समझ सका वरना मैं उस बात को किसी और लेवल पर ले जाता. इसके बाद मैंने इंग्लिश में जवाब दिया ताकि सब समझ सकें कि मैं क्या कहना चाहता हूं. मैंने एक्चुली में एक जंग को रोका है वरना ये एक बहुत बड़ी चीज़ हो जाती.''
# टॉविनो की मलयालम फिल्म 'वाशी' का ट्रेलर रिलीज़
टॉविनो थॉमस और कीर्ती सुरेश की फिल्म 'वाशी' का ट्रेलर आ गया. ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें टॉविनो और कीर्ती वकील बने हैं. ये मलयालम फिल्म 17 जून को रिलीज़ होगी.
# 02 जुलाई से आएगा 'खतरों के खिलाड़ी 12'
टीवी के पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीज़न को 02 जुलाई से टेलीकास्ट किया जाएगा. इस बार शो में रुबिना दिलैक, शिवांगी जोशी, कनिका मान, मोहित मलिक, निशांत भट्ट और जन्नत ज़ुबैर जैसे कंटेस्टेंट होंगे.