The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kartik Aaryan starrer Aashiqui 3 name will be changed the cinema show

कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' का नाम बदलेगा!

फिल्म अभी प्री- प्रोडक्शन स्टेज में है. अगले महीने से फिल्म का शूट शुरू होगा.

Advertisement
कार्तिक
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट करने वाले हैं.
pic
गरिमा बुधानी
5 फ़रवरी 2025 (Published: 07:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 Veer Pahariya ने प्रणीत मोरे के फैन्स से मांगी माफ़ी, कितने का होगा हिमेश की Badass Ravikumar का टिकट?, Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' का नाम बदलेगा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# वीर पहाड़िया ने प्रणीत मोरे के फैन्स से मांगी माफ़ी

कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने हाल ही में अपने एक शो के दौरान वीर पहाड़िया पर जोक मारा. शो ख़त्म होने के बाद 10-12 लोगों ने प्रणीत के साथ मार-पीट की. अटैक करने वालों ने धमकी दी और कहा, अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पे जोक मारके दिखा. अब वीर पहाड़िया ने इस घटना को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और प्रणीत और उनके फैन्स से पब्लिकली माफी मांगी. साथ ही ये भी साफ़ किया कि वो इस घटना से किसी ही तरह से जुड़े हुए नहीं हैं.

# कितने का होगा हिमेश की 'बैडैस रविकुमार' का टिकट?

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडैस रविकुमार' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, ''बैडऐस रविकुमार के डिस्ट्रीब्यूटर AA Films ने थिएटर मालिकों को एक मेल भेजा है. जिसमें कहा है फिल्म की टिकट किसी भी हालत में 150 रुपये से ऊपर नहीं रखनी है. ये स्कीम 7 से 9 फरवरी तक रहेगी."

# अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 की रिलीज़ पोस्टपोन

अक्षय कुमार की फिल्म Jolly LLB 3, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ को आगे खिसका दिया गया है. अब ये फिल्म अगस्त में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 18 अप्रैल को करण जौहर की फिल्म 'केसरी 2' रिलीज़ होने वाली है. इसलिए उन्होंने अक्षय से Jolly LLB 3 की रिलीज़ आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी.

# "मैं और अक्षय सेट पर एक दूसरे से दूर रहते थे"- विकी

विकी कौशल और अक्षय खन्ना 'छावा' में साथ में काम कर रहे हैं. विकी संभाजी महाराज और अक्षय औरंगज़ेब के रोल में हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विकी कौशल ने बताया कि सेट पर वो और अक्षय एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे. उन्होंने कहा, "जब हम साथ में सीन शूट कर रहे होते थे, तो हम एक दूसरे से हैलो या बाय भी नहीं बोलते थे. हम दोनों अपने किरदारों में इतना घुस गए थे कि एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे."

# ग्रैमी अवार्ड्स पर क्यों भड़क गए अदनान सामी?

67th ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय तबला वादक और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ना दिए जाने पर अदनान सामी ने इसकी आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के लिखा, "डियर ग्रैमी, आप अपने  मैमोरियम में दुनिया के महान तबला वादक ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देना भूल गए. वो चार बार ग्रैमी जीत चुके हैं. शेम ऑन यू"

# कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' का नाम बदलेगा!

डायरेक्टर अनुराग बासु ने मिड-डे से बातचीत में बताया कि कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म का नाम 'आशिकी 3' नहीं होगा. इस नाम को बदला जाएगा. फिल्म अभी प्री- प्रोडक्शन स्टेज में है. अगले महीने से फिल्म का शूट शुरू होगा. 
 

वीडियो: अक्षय कुमार ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 और 3 में ना होने की असली वजह बता दी

Advertisement