कार्तिक आर्यन की 'भूल-भुलैया 2' ने उन्हीं की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' 2022 की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सिनेमा की अपडेट्स आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएंगी. आज की बड़ी खबरों में पढ़िए डिज़्नी ने जॉनी डेप को 'पाइरेट्स ऑफ कैरीबियन' में 'जैक स्पैरो' के रोल में वापिस लौटने के लिए कितने करोड़ रुपयों का ऑफर दिया है. साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भुलैया 2' ने उनकी ही फिल्मों के कौन से रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
# 'टॉप गन 2' बनी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' 2022 की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने ग्लोबली 1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 7,827 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
# Disney ने जॉनी डेप को अपोलॉजी लेटर लिखा
Disney ने जॉनी डेप को अपोलॉजी लेटर के साथ 'पाइरेट्स ऑफ कैरीबियन' में 'जैक स्पैरो' के रोल में वापिस लौटने का ऑफर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कंपनी ने जॉनी को 301 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 2,535 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं.
# शाहरुख खान ने बताया कब आएगा 'पठान' का ट्रेलर
शाहरुख खान ने अपने करियर के 30 साल पूरे होने पर एक इंस्टा लाइव किया था. जिसमें बताया कि उनकी फिल्म 'पठान' का ट्रेलर इस साल नवंबर या दिसंबर तक आएगा.
मूवी साल 2023 में रिलीज़ होगी.
# इस साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर दिखने लगेंगे विज्ञापन
नेटफ्लिक्स के सीईओ Ted Sarandos ने बताया कि जल्द ही नेटफ्लिक्स के सस्ते प्लान्स ऑफर किए जाएंगे. मगर उसके साथ विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे. मतलब जो यूज़र्स इन कम पैसों वाले प्लान्स को लेंगे उन्हें वीडियो के बीच विज्ञापन दिखाया जाएगा. इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जाएगा.
# 'डीआईडी लिटिल मास्टर 5' के विनर बने असम के नोबोजीत
'डीआईडी लिटिल मास्टर 5' के विनर बने हैं असम के नोबोजीत. शो का लास्ट एपिसोड 26 जून को टेलीकास्ट किया गया.
नोबोजीत को विनिंग ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए विनिंग अमाउंट दिया गया.
# 'भूल-भुलैया 2' ने कार्तिक की ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भुलैया 2' ने उनकी ही पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भूल-भुलैया 2' को थिएटर्स में 10 मिलियन फुटफॉल्स मिल चुके हैं.
जो कार्तिक की अभी तक रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे ज़्यादा है.
# जॉन अब्राहम की फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अनुराग कश्यप?
रिपोर्ट्स हैं कि जॉन अब्राहम ने मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियम' के राइट्स खरीदे हैं. इस फिल्म के हिंदी वर्जन को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर सकते हैं. लीड रोल में जॉन अब्राहम दिखाई देंगे.