कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' के लिए हुई सबसे बड़ी डील!
रिपोर्ट्स हैं कि Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 के नॉन थिएट्रिकल राइट्स इतने महंगे बिके हैं कि इसने बजट का ज़्यादातर हिस्सा री-कवर कर लिया है.
Kartik Aaryan, Vidya Balan, Triptii Dimri की Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर आ चुका है. मेकर्स ने रिलीज़ डेट तो अनाउंस नहीं की मगर ये तय है कि पिक्चर इस साल दिवाली पर आएगी. ताज़ा जानकारी ये मिली है कि 'भूल भुलैया 3' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स बहुत महंगे बिके हैं. इतने महंगे की इसने अपने पूरे बजट का ज़्यादातर हिस्सा नॉन थिएट्रिकल राइट्स से ही कमा लिया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने करियर में अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, उन सबमें सबसे ज़्यादा महंगें 'भूल भुलैया 3' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स बिके हैं. नॉन थिएट्रिकल राइट्स मतलब डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूज़िक राइट्स. जिसे टी-सीरीज़ ने करीब 135 करोड़ रुपए में बेचा है. पिकंविला ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया,
''फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस को देखने के बाद इसके सैटेलाइट राइट्स सोनी नेटवर्क ने खरीदे हैं. और म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ ने खुद खरीद लिए हैं. जिससे उन्हें बहुत ज़्यादा फायदा होने की उम्मीदें हैं.''
सोर्स ने आगे कहा,
''अनीस बज़्मी और भूषण कुमार ने 'भूल भुलैया 3' बड़ा और मैसिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस हॉरर कॉमेडी का लेवल और ऊपर ले जाने के लिए इसका बजट भी काफी ऊपर गया है. फिल्म कुल 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. जिसमें प्रिंट और पब्लिसिटी और कुछ शेयर्स के पैसे नॉन थिएट्रिकल राइट्स से ही री-कवर कर लिए गए हैं.''
सोर्स ने ये भी बताया कि पिछली फिल्म की सक्सेस को देखने के बाद इसके तीसरे किश्त की डिमांड बहुत ज़्यादा थी. इसी वजह से नॉन थिएट्रिकल राइट्स पार्टनर्स इस पर इंवेस्ट करना चाहते थे. सोर्स ने कहा,
''ये एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतज़ार हो रहा था. इन दिनों कॉमेडी का ट्रेंड भी चल रहा है इसलिए भी डिजिटल और सैटेलाइट वाले इस फिल्म पर पैसा लगाने चाहते थे. कार्तिक का भी तगड़ा फैन बैस है जिसकी वजह से पिक्चर के नॉन थिएट्रिकल राइट्स इतने ज़्यादा प्राइज़ में बिके हैं.''
ख़ैर, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' के साथ रोहित शेट्टी, अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भी आने वाली है. कुछ दिनों पहले इसके भी नॉन थिएट्रिकल राइट्स को लेकर खबर आई थी. बताया गया था कि सिंघम अगेन के थिएट्रिकल राइट्स 200 करोड़ रुपए के बिके हैं. हालांकि 'सिंघम अगेन' के लिए भी मेकर्स ने अभी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं किया है. अब देखना होगा कौन सी फिल्म जनता को अपनी तरफ खींचती है.
वीडियो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' के स्पेशल टीज़र की तारीख़ 15 अगस्त