सलमान खान से फिल्म करवाने का जुगाड़ करण जौहर ने बता दिया
सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद फिर साथ काम करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन फिल्म होगी, जिसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे.

Koffee With Karan 8 के नए एपिसोड का प्रोमो आया है. 23 नवंबर को रिलीज़ होने वाले एपिसोड में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा आएंगे. मेकर्स ने शो से एक प्रोमो भी रिलीज़ किया है. इसके एक हिस्से में वरुण करण से एक सवाल करते हैं. वरुण करण से पूछते हैं कि आप सलमान खान से किसी फिल्म के लिए हामी कैसे भरवाते हैं. करण इसके जवाब में तीन शब्दों का मंत्र देते हैं. उनका कहना था,
बेग. बॉरो. स्टील.
यानी किसी भी तरह रिक्वेस्ट कर के उन्हें फिल्म के लिए मनाना पड़ता है. सलमान ने करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम किया था. उस फिल्म को 25 साल हो चुके हैं. उसके बाद दोनों के साथ काम करने का कोई समीकरण नहीं बैठा. हालांकि अब दोनों फिर साथ काम करने जा रहे हैं. बस यहां कैच ये है कि करण इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करने वाले. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को ‘शेरशाह’ फेम विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे. ये एक एक्शन फिल्म होगी, जिसकी कहानी में इंडियन आर्मी का बैकड्रॉप रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान फिल्म में एक पैरामिलिट्री ऑफिसर बनेंगे. खबरें आई थीं कि उन्होंने अपने रोल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. किरदार के हिसाब से ही खुराक और एक्सरसाइज़ रूटीन में बदलाव किए है. सलमान की पिछली दो फिल्मों से उनके कट्टर फैन्स भी खुश नहीं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ देखने के बाद कई लोगों ने शिकायत की कि सलमान पूरा एफर्ट नहीं डाल रहे हैं. ये बातें सलमान तक भी पहुंचती ही हैं. उम्मीद है कि करण जौहर वाली फिल्म में वो खुद को और पुश करेंगे. इस फिल्म का अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है. लेकिन करण और सलमान मीडिया से बात करते हुए इसे अपनी तरफ से कंफर्म कर चुके हैं.
पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में इस फिल्म की कास्ट लॉक होनी थी. समांथा प्रभु का नाम भी इससे जुड़ा था लेकिन बाद में मीडिया रिपोर्ट्स ने ही ऐसी खबरों का खंडन भी कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टीम अपने पहले शेड्यूल के लिए दिसम्बर के शुरुआती दिनों में शूट करेगी. उसके बाद जनवरी 2024 में अगला लंबा शेड्यूल होगा. आने वाले दो महीनों में फिल्म की कास्ट और रिलीज़ डेट जैसी डिटेल्स आधिकारिक तौर से शेयर की जाएंगी. दिसम्बर में फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद करीब 7-8 महीनों तक चलेगी. उस दौरान सलमान ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ भी शुरू करेंगे.
वीडियो: कॉफी विद करण 8 पर करण जौहर ने करीना से अमीषा पटेल के साथ हुए मसले पर सवाल किया था