The Lallantop
Advertisement

अंडरवर्ल्ड की धमकी पर शाहरुख बोले, "मैं यहां खड़ा हूं. देखते हैं, कौन गोली मारता है?"

करण जौहर को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली. शाहरुख उनके साथ खड़े हो गए.

Advertisement
shahrukh khan and karan johar
शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है
pic
अनुभव बाजपेयी
17 सितंबर 2023 (Updated: 17 सितंबर 2023, 03:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar और Shahrukh Khan की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों लगातार इसके बारे में बोलते भी रहते हैं. करण की बनाई लगभग हर फिल्म में शाहरुख का कुछ न कुछ कैमियो होता ही है. हाल ही में करण जौहर ने एक इंसिडेंट साझा किया है, जो उनकी शाहरुख से नजदीकी को दिखाता है. करण ने बताया कि उन्हें जब अंडरवर्ल्ड ने धमकी दी, तो शाहरुख ने उन्हें सम्भाला था और एक बहुत बड़ी बात बोली थी.

ये घटना 'कुछ-कुछ होता है' के प्रीमियर की है. उस समय करण होटल के कमरे में छिपते-छिपाते घूम रहे थे. कारण था उनको मिली एक धमकी. उस समय करण की जान को एक अंडरवर्ल्ड डॉन से खतरा था. करण से मिड डे के एक इंटरव्यू में इस घटना के बार में पूछा गया. करण ने कहा:

मैं कभी नहीं भूलूंगा कि शाहरुख ने मुझे कैसे बाहर निकाला! शाहरुख ने कहा, 'मैं तुम्हारे लिए गोली खाऊंगा, तुम यहीं खड़े रहो.' तब मुझे एहसास हुआ कि ये एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा के लिए है.

करण ने इस बार में अपनी आत्मकथा, ऐन अनसूटेबल बॉय में लिखा था.

फोन की घंटी बजी. मेरी मां ने फोन उठाया, और ये अंडरवर्ल्ड से कॉल थी. एक आदमी की आवाज आई, 'आपके बेटे ने लाल टी-शर्ट पहनी है, मैं उसे अभी देख सकता हूं और अगर आप इस फिल्म को शुक्रवार को रिलीज करेंगे, तो हम उसे गोली मार देंगे.' किसी कारण से, वे नहीं चाहते थे कि फिल्म उस शुक्रवार को रिलीज हो; हमें नहीं पता क्यों? ये अबू सलेम का फोन था और मेरी मां डर से कांप रही थी. उन्होंने फोन रख दिया और दरवाजे की ओर भागी.

इस पर करण ने शाहरुख के रिएक्शन को जोड़ते हुए बताया:

शाहरुख ने कहा, 'क्या बकवास है!' वो अंदर गए और मुझे बाहर खींच लिया. उन्होंने कहा, 'मैं यहां तुम्हारे सामने खड़ा हूं. देखते हैं, तुम्हें कौन गोली मारता है.' मैंने कहा, 'नहीं, नहीं, वो मेरी मां…' उन्होंने मेरी मां से कहा, 'कुछ नहीं होने वाला. मैं एक पठान हूं. मुझे कुछ नहीं होगा और आपके बेटे को कुछ नहीं होगा. वो मेरे भाई जैसा है. कुछ नहीं होने वाला'

कुछ समय पहले डायरेक्टर संजय गुप्ता ने शाहरुख के बारे में कहा था कि अंडरवर्ल्ड के सामने किसी भी कीमत पर उन्होंने घुटने नहीं टेके. संजय ने सोशल मीडिया पर लिखा:

90 के दशक में जब फिल्मी सितारों पर अंडरवर्ल्ड की दादागिरी चरम पर थी तो शाहरुख एकमात्र ऐसे सितारे थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने (शाहरुख) कहा, "गोली मारनी है मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा. मैं पठान हूं" वो आज भी ऐसे ही हैं. 

खैर, इस वक़्त शाहरुख की 'जवान' बम्बर कमाई कर रही है. 'पठान' ने भी बढ़िया पैसे कमाए थे. 'डंकी' भी इसी साल रिलीज होनी है.

वीडियो: एटली ने जवान वाले शाहरुख खान का एक ऐसा राज़ खोला, जो शायद ही किसी को पता हो?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement