The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Karan Johar moves to bombay high court against film shadi ke director karan aur johar

फिल्म से अपना नाम हटवाने के लिए कोर्ट पहुंचे करण जौहर

करण का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना उनका नाम टाइटल में इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
karan
फिल्म 14 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है
pic
गरिमा बुधानी
13 जून 2024 (Published: 06:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘सिंघम अगेन’ की रिलीज़ से लेकर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की टक्कर तक, सिनेमा जगत से जुड़ी ऐसी ही सभी खबरें आपको जाननी हैं तो आप सही जगह पहुंचे हैं. 

1. नेटफ्लिक्स की फिल्म 'स्ट्रॉ' डायरेक्ट करेंगे टायलर पेरी

टायलर पेरी नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'स्ट्रॉ' डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में ताराजी पी. हेंसन, शेरी शेफर्ड और टेयाना टेलर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ये एक सिंगल मदर की कहानी होगी जिसके साथ घटी कुछ घटनाएं उसकी ज़िंदगी बदल देती हैं.

2. "हमें 'सिंघम अगेन' रिलीज़ करने की कोई जल्दी नहीं"

'औरों में कहां दम था' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन से 'सिंघम अगेन' की रिलीज़ डेट के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, "मैं रिलीज़ डेट के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता. फिल्म का काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है. थोड़ी शूटिंग बाकी है. हम किसी जल्दी में नहीं हैं. क्योंकि जल्दबाज़ी में काम खराब होता है."

3. सनी देओल ने अनाउंस किया 'बॉर्डर' का सीक्वल

'बॉर्डर' की रिलीज़ के 27 साल बाद सनी देओल ने इसका सीक्वल अनाउंस कर दिया है. एक वीडियो के साथ 'बॉर्डर 2' का अनाउंसमेंट किया गया. वीडियो में सनी देओल की आवाज़ सुनाई दे रही है. सनी कहते हैं, ''27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिन्दुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से...'' साथ में हमें 'संदेशे आते हैं' की धुन भी सुनाई आती है.

4. बॉक्स ऑफिस पर होगी अक्षय और जॉन की टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' की नई रिलीज़ डेट अनाउंस हुई है. अब ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. इसी दिन जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी रिलीज़ होनी है. ये तीसरी बार होगा जब अक्षय और जॉन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी.  

5. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की रिलीज़ डेट आगे खिसकी?

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इसकी रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया जा सकता है. फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "अभी इस बात का कोई जवाब नहीं दिया जा सकता है कि फिल्म पोस्टपोन होगी या नहीं. अभी मेकर्स परिस्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और कुछ दिन में इस पर फाइनल डिसिजन लिया जाएगा."

6. फिल्म से अपना नाम हटवाने के लिए कोर्ट पहुंचे करण

फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के टाइटल से अपना नाम हटवाने के लिए करण जौहर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है. करण का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना उनका नाम टाइटल में इस्तेमाल किया गया है. फिल्म 14 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: Kill Trailer, इस फिल्म ने वो किया जो Animal, Gangs of Wasseypur नहीं कर पाई

Advertisement