The Lallantop
Advertisement

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई थी, अब जवाब आया - हम झुकेंगे नहीं

कपिल शर्मा के कैफे Kap’s Cafe की तरफ से जारी किए गए इस बयान में लोगों का शुक्रिया भी कहा गया है.

Advertisement
kapil sharma
कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी ने कुछ दिनों पहले ही कनाडा में इस कैफे को खोला था.
pic
मेघना
11 जुलाई 2025 (Published: 01:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Kapil Sharma के Canada स्थित Kap’s Cafe पर फ़ायरिंग हुई थी. जिसके विज़ुअल्स अब सामने आ रहे हैं. ये घटना 09 जुलाई को हुई थी. अब कपिल शर्मा और उनके इस कैफे की तरफ से इस घटना को लेकर आधिकारिक बयान दिया गया है. कैफे ने अपने बयान में कहा कि वो हार नहीं मानेंगे. क्या है पूरी घटना, कैफे की तरफ से अब क्या कहा गया है, आइए जानते हैं.

कुछ ही हफ्तों पहले कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी ने कनाडा में अपना ये शानदार कैफे खोला था. मगर कुछ ही दिनों के बाद उनके इस कैफे पर हमला हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक आदमी देर रात कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. आज तक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला Laddi Gang ने किया है. जिसके तार खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं.

अब कैफे ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडिल पर इस घटना को लेकर बात की है. स्टोरी पोस्ट करते हुए कैफे ने लिखा,

''हमने Kap’s Cafe इसलिए खोला ताकि स्वादिस्ट कॉफी और प्यारी बातचीत के साथ एक अच्छी कम्युनिटी बनाई जा सके. लोगों को खुशी दी जा सके. लोगों के बीच फ्रेंडली बातचीत हो सके. हमारे उस सपने के साथ ऐसे हिंसा होना, दिल दहलाने वाला है. मगर हम इस सदमें से उबर रहे हैं. हम हार नहीं मानेंगे.''

इसी पोस्ट में उन लोगों का भी शुक्रिया कहा गया जो इस वक्त कपिल और उनके कैफे के साथ खड़े हैं. पोस्ट में आगे लिखा है,

''हमें आप सभी के मैसेजेस मिल रहे हैं. जिसमें आप अपनी चिंता, अपना प्यार और अपनी प्रार्थना, हमसे साझा कर रहे हैं. इतने सारे प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया. हमारा ये कैफे आपके ही विश्वास की वजह से है, जिसे हमने साथ मिलकर बनाया है. आइए, हम सब साथ मिलकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों और इस कैफे को एक शांत जगह बनाए. आप सभी का एक बार फिर से शुक्रिया, हम आपसे फिर जल्द मिलने की उम्मीद करते हैं.''

kapil sharma
कपिल के कैफे की ओर से दिया गया आधिकारिक बयान

इस कैफे से कपिल ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से लॉन्च के फोटो-वीडियो भी शेयर किए थे. जिस बिल्डिंग में कपिल का कैफे है, उस पूरी बिल्डिंग पर फायरिंग की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. मगर प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. ख़ैर, इस मामले के हर पहलू की जांच चल रही है. अधिकारी ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले से पहले कपिल शर्मा या उनके परिवार को क्या धमकी भी दी गई थी. 

वीडियो: अब कपिल शर्मा पर क्यों भड़के मुकेश खन्ना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement