The Lallantop
Advertisement

कनाडा में कपिल शर्मा के आलीशान कैफ़े पर अंधाधुंध फायरिंग

आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली कपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े पर हमले की जिम्मेदारी. फायरिंग की ये वजह बताई.

Advertisement
Kaps Cafe, Kapil Sharma
09 जुलाई की रात कपिल शर्मा के कनाडा स्थ‍ित कैफ़े पर फायरिंग हुई.
pic
अंकिता जोशी
10 जुलाई 2025 (Updated: 10 जुलाई 2025, 08:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Comedian Kapil Sharma के Canada स्थित Kap’s Cafe पर फ़ायरिंग हुई है. ये घटना भारतीय समयानुसार 9 जुलाई को हुई. कपिल और उनकी पत्नी Ginni Chatrath ने 6 जुलाई को ही कनाडा के सरे शहर में अपने आलीशान कैफे की ओपनिंग की थी. हफ्ता भी नहीं बीता और कैफे पर हमले की वारदात हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक आदमी देर रात कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. 

आज तक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला Laddi Gang ने किया है. जिसके तार खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं. आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को इस हमले की वजह बताया है. 

बीते वीकेंड पर ही कैफे की सॉफ्ट ओपनिंग हुई थी. इस कैफ़े से कपिल ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से लॉन्च के फोटो-वीडियो भी शेयर किए थे. जिस बिल्डिंग में कपिल का कैफ़े है, उस पूरी बिल्डिंग पर फायरिंग की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. मगर प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है.

kaps cafe
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े की ओपनिंग 06 जुलाई को हुई थी. कपिल ने सोशल मीडिया पर ओपनिंग के फोटो वीडियो भी डाले थे. और 09 जुलाई को इस पर हमला हो गया. 

#इंडिया में मोस्ट वॉन्टेड और 10 लाख का इनामी अपराधी है लड्डी 
हरजीत सिंह लड्डी भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है. NIA ने आतंकी हरजीत सिंह लड्डी की गिरफ्तारी में मददगार जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है. बहरहाल, इस हमले के बारे में अब तक कपिल शर्मा की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है. इस मामले के हर पहलू की जांच चल रही है. अधिकारी ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले से पहले कपिल शर्मा या उनके परिवार को क्या धमकी भी दी गई थी. 

वीडियो: कपिल के शो पर ऋषभ पंत ने मजे लेते हुए उनकी मंथली इनकम बता दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement