'कांतारा 2' में ऋषभ शेट्टी ने खुद किए हाड़कंपाऊ स्टंट, एक भी सीन में नहीं लिया बॉडी डबल
इस फिल्म के लिए ऋषभ ने तलवारबाज़ी, घुड़सवारी और कलारीपयट्ट की लंबी ट्रेनिंग ली.

Rishab Shetty ने Kantara में कैसे स्टंट किए हैं? Mirzapur The film में Jitendra Kumar कौन सा किरदार निभाने वाले हैं? Shahrukh Khan की King के सेट से लीक हुई तस्वीरों में उनका लुक कैसा है? सिनेमा ये जुड़ी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'कांतारा 2' के एक भी सीन में नहीं लिया बॉडी डबल
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का इंतज़ार लाखों फैन्स को है. फिल्म के स्टंट कोरियोग्राफर अर्जुन राज ने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में ऋषभ ख़तरनाक स्टंट करते नज़र आएंगे. मगर एक भी सीन में उन्होंने बॉडी डबल नहीं लिया है. इसके लिए ऋषभ शेट्टी ने घुड़सवारी, तलवारबाज़ी और कलारीपयट्ट की भी ट्रेनिंग ली. ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाहॉल्स में रिलीज़ होगी.
# 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' में बबलू पंडित बनेंगे जितेंद्र कुमार
वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' का फिल्म एडैप्टेशन 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' बन रहा है. ख़बरें थीं कि पूरी ओरिजनल कास्ट इसमें वापसी करेगी. मगर पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक बबलू पंडित का किरदार जितेंद्र कुमार निभाएंगे. वेब सीरीज़ में ये रोल विक्रांत मैसी ने किया था. पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु शर्मा तो फिल्म में हैं. उनके साथ जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक भी इसमें नज़र आएंगे. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# सनी देओल ने पूरी की 'रामायण' की शूटिंग
सनी देओल ने 'रामायण' में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. वो इसमें हनुमान के पात्र में नज़र आएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 'रामायण' के पहले पार्ट में तो सनी देओल का रोल छोटा है. मगर सेकेंड पार्ट में जिसमें राम-रावण युद्ध दिखाया जाएगा, उसमें सनी देओल प्रमुखता से नज़र आएंगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा.
# 'किंग' के सेट से लीक हुईं शाहरुख खान की तस्वीरें
'किंग' के सेट से शाहरुख की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. इनमें वो बिल्कुल नए लुक में नज़र आ रहे हैं. उनका जो लुक लीक हुआ है, उसमें वो ग्रे कलर के बाल, छोटे स्पाइक्स वाली हेयरस्टाइल और हल्की दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं. फिलहाल 'किंग' की शूटिंग पोलैंड में चल रही है. सेट से लीक हुई तस्वीरों में फॉरेन लोकेशन और पूरा क्रू नज़र आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोलैंड में फिल्म के मेजर एक्शन सीक्वेंस और एक इम्पॉर्टेंट चेज़ सीन शूट होना है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को मेकर्स अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ करने का प्लान बना रहे हैं.
# टाइगर की 'बाग़ी 4' देख जनता का त्राहिमाम
टाइगर श्रॉफ़ की फिल्म 'बाग़ी 4' आज रिलीज़ हो गई. जनता से इसे बेहद खराब रिएक्शन मिले हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बतौर एक्टर टाइगर में काफी इम्प्रूवमेंट दिखा. वहीं कुछ इसे असहनीय बता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,
एक यूज़र ने लिखा,
"जब आपकी उम्मीदें शून्य हों और फिर भी आप निराश होकर लौटें, तो समझ लीजिए कि हालत कितनी खराब है. फिल्म का एक्शन सुस्त-सा लगा. कोई बिल्ड अप नहीं. बस हुए जा रहा है. टाइगर ने संभालने की कोशिश ज़रूर की, लेकिन ये गड़बड़ी हर जगह नज़र आती है. 'बागी 4' को 5 में से 1.25 रेटिंग. वो भी सिर्फ टाइगर की मेहनत के लिए."
'बाग़ी 4' में हरनाज़ संधु और सोनम बाजवा फीमेल लीड हैं. इसे ए. हर्षा ने डायरेक्ट किया है.
# फाइनल हो गया माधुरी और तृप्ति की फिल्म का नाम
माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी साथ में एक फिल्म करने जा रही हैं. इसके टाइटल को लेकर महीनों से चर्चाएं चल रही थीं. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम 'मां-बहन' होगा. इसमें रवि किशन और शारदुल भारद्वाज भी नज़र आएंगे. इसे 'तुम्हारी सुलु' फेम सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: कांतारा 2 में रजनीकांत के काम करने की खबरों पर ऋषभ शेट्टी ने क्या जवाब दिया?