" 'इंडियन' में कमल हासन का लुक उनके पिता से इंस्पायर्ड"- शंकर
1996 में आई 'इंडियन' में कमल हासन ने डबल रोल निभाया था.

नहीं बनेगी सूर्या और जाह्नवी कपूर की ‘कर्ण’?, अक्षय ने फोन करके वाशु भगनानी से क्या कहा?, 'इंडियन' में कमल हासन का लुक किस से इंस्पायर्ड था? सिनेमा से जुड़े ऐसे ही सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. 'द बॉडीगार्ड' फेम बिल कॉब्स का निधन
'द हडसकर प्रॉक्सी फेम' एक्टर बिल कॉब्स का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे. 'द बॉडीगार्ड' और 'नाइट एट द म्यूज़ियम' जैसी फिल्मों के लिए याद किए जाने वाले बिल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
2. ' तुलसा किंग 2' की रिलीज़ डेट आ गई
सिल्वेस्टर स्टेलॉन की सीरीज़ 'तुलसा किंग' का दूसरा सीज़न 15 सितंबर से पैरामाउंट प्लस पर स्ट्रीम होगा. सीरीज़ में मार्टिन स्टार और जे विल जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस बार सीरीज़ को क्रेग जिस्क भी को-डायरेक्ट करेंगे.
3. अक्षय ने फोन करके वाशु भगनानी से क्या कहा?
पिछले दिनों खबर आई कि वाशु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने कर्मचारियों की सैलेरी रोक रखी है. उन्होंने कर्ज़ के चलते अपने ऑफिस की बिल्डिंग बेच दी है. वाशु ने इन ख़बरों को गलत बताया साथ ही अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए कहा, ''अक्षय वो पहले आदमी थे जिन्होंने मुझे फोन करके कहा कि चिंता मत करना. कोई भी ज़रूरत हो तो बताना. मुझे सनी देओल और सुनील शेट्टी ने भी कॉल किया. इसके अलावा डेविड धवन का भी मेरे पास कॉल आया था."
4. नहीं बनेगी सूर्या और जाह्नवी कपूर की 'कर्ण'?
राकेश ओम प्रकाश मेहरा 'कर्ण' नाम की बड़े बजट की मायथोलॉजिकल फिल्म बनाने वाले थे. फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे और जाह्नवी फिल्म में द्रौपदी का रोल करने वाली थीं. अली फज़ल, विजय वर्मा जैसे कलाकार इस फिल्म में काम करने वाले थे. इसे 350 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जाना था. जिसमें से 15 करोड़ रुपए रिसर्च और डेवलपमेंट में खर्च भी हो चुके थे. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म अब डिब्बाबंद हो गई है. इसकी वजह कुछ बड़ी फिल्मों का उम्मीद परफॉर्म नहीं करना बताया जा रहा है.
5. नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में 'कोटा फैक्ट्री 3'
'कोटा फैक्ट्री 3' 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ था. रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही इस सीरीज़ ने नेटफ्लिक्स के टॉप 10 ग्लोबल शोज़ की लिस्ट में जगह बना ली है. 'कोटा फैक्ट्री' इंडिया के टॉप 10 शोज़ की लिस्ट में नंबर 1 और दुनियाभर के नॉन इंग्लिश शोज़ की लिस्ट में नंबर 7 पर ट्रेंड कर रहा है.
6. " 'इंडियन' में कमल हासन का लुक उनके पिता से इंस्पायर्ड"
हाल ही में कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. इसी बीच इंडिया टुडे से बात करते हुए डायरेक्टर शंकर ने बताया कि 'इंडियन' में सेनापति का लुक कमल हासन के पिता से इंस्पायर्ड था. 1996 में आई 'इंडियन' में कमल हासन ने डबल रोल निभाया था.
वीडियो: Kamal Hassan ने India 2 के ट्रेलर लॉन्च पर Shahrukh Khan के बारे में क्या बताया?