The Lallantop
Advertisement

न मैं शाहरुख को सुपरस्टार मानता था, न वो मुझे सुपर डायरेक्टर - कमल हासन

Kamal Haasan और Shahrukh Khan ने साल 2000 में आई 'हे राम' में साथ काम किया था. Indian 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कमल ने बताया कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी.

Advertisement
Shahrukh Khan, Kamal Haasan
कमल हासन और शाहरुख खान की फिल्म 'हे राम' का पोस्टर.
pic
मेघना
26 जून 2024 (Published: 11:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kamal Haasan की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म Indian 2 का ट्रेलर आ चुका है. ये साल 1996 में आई Indian का सीक्वल है. इसी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कमल हासन ने कई चीज़ों पर बात की. उन्होंने Shahrukh Khan के साथ काम करने और पॉलिटिकल फिल्में बनाने पर खुलकर चर्चा की.

कमल हासन और शाहरुख खान ने साल 2000 में आई 'हे राम' में साथ काम किया था. 'इंडियन 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कमल ने बताया कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी. कमल ने ये भी बताया कि वो उन्हें सुपरस्टार नहीं मानते. कमल कहते हैं,

''शाहरुख खान की तरफ से मैं बात करना चाहता हूं और बताना चाहता हूं कि जब हम साथ काम करते हैं तो सिर्फ इंसान होते हैं. मैं उस वक्त उनमें किसी सुपरस्टार को नहीं देखता ना वो मेरे अंदर किसी सुपर डायरेक्टर को देख रहे थे. हम दोस्त थे. शाहरुख खान ने वो फिल्म बिल्कुल फ्री में की थी. आपको और क्या ही चाहिए.''

कमल ने आगे जोड़ा,

''ये एक ऐसी चीज़ है जो सुपरस्टार नहीं करते. ये सिनेमा का कोई सच्चा फैन ही कर सकता है. ऐसा जो कला को समझता हो और अच्छा एक्टर हो. मैं उनका बहुत शुक्रगुज़ार हूं. हम एक-दूसरे को सुपरस्टार की तरह नहीं देखते. आप दर्शकों ने ये टाइटल हमें दिया है और हमने ये एक्सेप्ट किया है.''

'हे राम' फिल्म साल 2000 में आई थी. जिसे कमल हासन ने ही डायरेक्ट किया था. ये फिल्म की कहानी भारत में हुए कुछ ऐतिहासिक और विवादित मुद्दों पर बनी थी. कमल हासन ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बनाने पर रिस्क होता है. कमल कहते हैं,

''ब्रिटिश के टाइम से ही ये समस्या बनी हुई है. उस वक्त भी लोग फिल्में बनती रहती थीं. हम फिर से वैसे ही फिल्में बनाते रहेंगे. इसका कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में कौन है. सिर्फ फिल्ममेकर ही नहीं बल्कि जनता को भी ये हक है कि वो सवाल पूछे.''

कमल कहते हैं,

''बतौर आर्टिस्ट, हम आप जैसे बहुत सारे लोगों को रिप्रेजेंट करते हैं. आप भी हमें पसंद करते हैं. उसके लिए शुक्रिया. हम खुद को आपका रिप्रेजेंटेटिव मानते हैं और पूरी ताकत के साथ अपनी बात रखते हैं. हां, इसमें रिस्क होता है, सरकार हमसे नाराज़ हो सकती है लेकिन आपका हौसला हमें ये रिस्क उठाने में मदद देता है.''

कमल की 'इंडियन 2' भी कुछ-कुछ ऐसी ही फिल्म है. जिसमें देश के भ्रष्टाचार और सत्ता पर बैठे लोगों को दिखाया गया है. बनने में अच्छा-खासा टाइम लगा है. इस फिल्म को ओरिजनली साल 2017 में अनाउंस किया गया था. इसे S. Shankar ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आ रहे हैं. ये मूवी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी. उसके बाद इसके तीसरे पार्ट को 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.  

वीडियो: प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का नया ट्रेलर आया, सारा अटेंशन कमल हासन ले गए

Advertisement