The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kalki 2898 AD director Nag Ashwin shares the reason behind hiding Krishna character face in the film

" 'कल्कि 2898 AD' में श्रीकृष्ण का चेहरा नहीं दिखेगा"- नाग अश्विन

कहा जा रहा था कि फिल्म के सीक्वल में कृष्ण का किरदार निभाने के लिए किसी बड़े एक्टर को कास्ट किया जा सकता है.

Advertisement
kalki
'कल्कि' में कृष्ण का किरदार तमिल एक्टर कृष्णकुमार ने निभाया है.
pic
गरिमा बुधानी
5 जुलाई 2024 (Published: 04:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डायरेक्टर ने 'स्त्री 3' को लेकर कही बड़ी बात,  गुजराती फिल्म 'बिल्डर बॉयज़' सिनेमाघरों में रिलीज़, 'कुबेरा' से रश्मिका का फर्स्ट लुक आउट. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही सारी अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# डायरेक्टर ने 'स्त्री 3' को लेकर कही बड़ी बात

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए फिल्म के सीक्वल्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "इसके आगे के सीक्वल्स पर फैसला 'स्त्री 2' की परफॉरमेंस को देखते हुए लिया जाएगा. 'स्त्री 3' के लिए स्क्रिप्ट मेरे पास है, लोगों की डिमांड आएगी तो मैं बना दूंगा."

# " 'रेस 3' से सोनाक्षी सिन्हा वाला गाना हटा दिया था"

सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम की फिल्म 'ककूदा' जल्द ही ज़ी 5 पर रिलीज़ होने वाली है. मिड डे से बात करते हुए सोनाक्षी के को-स्टार साकिब ने बताया, "ये पहली बार नहीं है जब मैं और सोनाक्षी साथ में काम कर रहे हैं. इस से पहले भी हम दोनों 'रेस 3' के एक गाने में साथ में काम कर चुके हैं. लेकिन वो गाना फाइनल कट से हटा दिया गया."

# "कट्टप्पा ने 'बाहुबली' को मारा, 'सिकंदर' ने कट्टप्पा को"

'बाहुबली' में कट्टप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज, सलमान खान की 'सिकंदर' में नज़र आने वाले हैं. जब से मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है, फैंस के मज़ेदार रिएक्शन्स से सोशल मीडिया भर गया है. रचित शुक्ला नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया, "सिकंदर ने कट्टप्पा को क्यों मारा". एक और यूज़र ने लिखा, "कट्टप्पा ने ऐसा क्या किया जो सिकंदर ने उसे मार दिया." अंकुश नाम के एक यूज़र ने लिखा, "कट्टप्पा ने बाहुबली को मारा और सिकंदर ने कट्टप्पा को. क्यों?" वहीं कुछ यूज़र्स ने 'सिकंदर' से सलमान खान का लुक रिवील करने की भी मांग कर रहे हैं.

# गुजराती फिल्म 'बिल्डर बॉयज़' सिनेमाघरों में रिलीज़

गुजराती फिल्म 'बिल्डर बॉयज़' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ये एक कॉमेडी-एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म को चाणक्य पटेल ने डायरेक्ट किया है. रौनक कामदार, शिवम पारेख और एशा कंसारा फिल्म में लीड रोल्स में हैं. 

# " 'कल्कि' में श्रीकृष्ण का चेहरा नहीं दिखेगा"

जब से 'कल्कि 2898 AD' रिलीज़ हुई है, तब से फिल्म में कृष्ण के किरदार और उसे निभाने वाले एक्टर को लेकर बातें हो रही हैं. कहा गया कि इसके सीक्वल में कृष्ण का किरदार निभाने के लिए किसी बड़े एक्टर को कास्ट किया जा सकता है. इसलिए मेकर्स ने पहले पार्ट में उनका चेहरा नहीं दिखाया. अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने इस पर कहा, "फिल्म में कृष्ण के किरदार को सिलुवेट (परछाईनुमा तरीके से) में इसलिए दिखाया गया ताकि उस किरदार का महत्त्व बना रहे. वो एक एक्टर या व्यक्ति भर बन कर ना रह जाए. आने वाले सीक्वल्स में भी कृष्ण का फेस रिवील करने का हमारा कोई प्लान नहीं है. उन्हें ऐसे ही दिखाया जाएगा."

# 'कुबेरा' से रश्मिका का फर्स्ट लुक आउट

फिल्म 'कुबेरा' से रश्मिका मंदन्ना का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. वो जंगल के बीच हाथ में बैग लिए खड़ी नज़र आ रही हैं. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे शेखर कम्मुला डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं. नागार्जुन अक्किनेनी भी 'कुबेरा' में एक महत्त्वपूर्ण रोल कर रहे हैं. 

वीडियो: प्रभास की Kalki 2898 AD में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू, नानी ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने निभाया है

Advertisement