The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • kalki 2898 ad box office collection day 12 starring prabhas, deepika, amitabh, kaman haasan

Kalki 2898 AD की कमाई में 76 प्रतिशत की गिरावट

Kalki 2898 AD ने दूसरे मंडे को सबसे कम कमाई की है.मगर इसकी कमाई की रफ्तार ठीक-ठाक रही तो ये Sunny Deol की Gadar 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
Kalki 2898 ad collection
दूसरे मंडे को 'कल्कि' ने सबसे कम कमाई की है.
pic
मेघना
9 जुलाई 2024 (Published: 11:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की Kalki 2898 AD की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज़ के 12 दिनों के बाद भी जनता फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में लगातार जा रही है. सिर्फ इंडिया में ही ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. मेकर्स के मुताबिक इंटरनेशनल लेवल पर भी इसने 900 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए ये पिक्चर कमाई और फुटफॉल के मामले में आगे बढ़ती जा रही है. हालांकि दूसरे मंडे को फिल्म की कमाई में करीब 76 प्रतिशत की गिरावट आई.

'कल्कि 2898 AD' ने इंडिया में पहले दिन 95.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे संडे फिल्म ने 44.35 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं 12वें दिन यानी दूसरे मंडे को फिल्म ने इंडिया में बस 10.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म की टोटल कमाई 520.45 करोड़ रुपए हो गई है. इसमें से तेलेगु वर्जन ने 248.2 करोड़ रुपए, तमिल ने 30.4 करोड़ रुपए, हिंदी ने 218.9 करोड़ रुपए, कन्नड़ा वर्जन ने 4.5 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन ने 18.8 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 12 दिनों में 846.4 करोड़ रुपए कमाए हैं. ओवरसीज़ मार्केट में इसने अब तक 227 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये सारे आंकड़ें सैकनिल्क के हैं. उधर मेकर्स ने दावा किया है कि पिक्चर ने टोटल 900 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.

इंडिया में 'कल्कि' के हर दिन की कलेक्शन को आंकड़ों से समझें तो-

पहले दिन - 95.3 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन - 59.3 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन - 66.2 करोड़ रुपए 
चौथे दिन - 88.2 करोड़ रुपए 
पांचवे दिन - 34.15 करोड़ रुपए 
छठवें दिन - 27 करोड़ रुपए 
सातवें दिन - 22.25 करोड़ रुपए 
नौंवे दिन - 16.7 करोड़ रुपए 
दसवें दिन - 34.15 करोड़ रुपए 
ग्याराहवें दिन - 44.35 करोड़ रुपए 
बारहवें दिन - 10.4 करोड़ रुपए

दूसरे मंडे को 'कल्कि' ने सबसे कम कमाई की है. ऐसे में मेकर्स को थोड़ी चिंता ज़रूरी होगी. क्योंकि अगर फिल्म की कमाई ने रफ्तार नहीं पकड़ी तो इसे 1000 करोड़ कमाने में दिक्कत होगी. बताया जा रहा है कि 'कल्कि' के 13 दिन के कलेक्शन के बाद ये फिल्म सनी देओल की फिल्म 'गदर 2'  की कमाई को पार कर जाएगी. गदर ने टोटल 527 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. 'कल्कि' का हिंदी वर्जन जल्द ही इसे पार कर जाएगा.

ख़ैर, 'कल्कि' का रिव्यू हमने किया है. जिसका वीडियो आप हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा. 

वीडियो: 'कल्कि 2' में प्रभास के किरदार के साथ क्या होगा, नीतीश भारद्वाज ने बताया

Advertisement